कवर्धा: कवर्धा में बगैर लाइसेंस के एक नाबालिग लड़का कार चला रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने पहले तो अपने पिता को फोन लगाया फिर उसके पिता ने नेतागिरी का रौब दिखाकर चालान देने से इंकार कर दिया. इसकी जानकारी के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों बाप-बेटे को फटकार लगाई. साथ ही कार भी जब्त कर लिया.
एसपी अभिषेक पल्लव ने लगाई फटकार: ये पूरा वाकया कवर्धा जिले का है. यहां एक युवक को तेज रफ्तार कार चलाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. युवक के आधार कार्ड के अनुसार युवक की उम्र 17 साल थी. इसकी जानकारी के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने युवक के पिता को फोन लगाकर नाबालिक को कार देने की सजा के रुप में चलान पटाने को कहा. इस पर युवक के पिता बिफर गए और राजनीतिक रौब दिखाते हुए एसपी को चलान पटाने से इनकार कर दिया. इससे एसपी अभिषेक पल्लव भड़क गए और अपना पावर दिखते हुए नाबालिग के पिता को तत्काल मौके पर बुलाया और जमकर डांट लगाई. साथ ही कार जब्त कर लिया.
हादसों को लेकर कवर्धा पुलिस अलर्ट: कवर्धा जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए कबीरधाम पुलिस यातायात सप्ताह और जन जागरुकता अभियान चलाती रहती है. इस दौरान लोगों को जागरूक भी पुलिस करती है. साथ ही दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी करती है. बावजूद इसके लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं. हालांकि पुलिस अलर्ट है और लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश पुलिस दे रही है.