कवर्धा: कवर्धा सिटी कोतवाली के सामने गौ रक्षक, बजरंग दल और भाजयुमो कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. गौ रक्षकों की मांग है कि पशु क्रूरता करने वाले कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शुक्रवार को कवर्धा सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौ सत्याग्रह के नाम पर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस कर्यकर्ता छोटे वाहन में मवेशियों को ठूस ठूस कर ले गए. इनमें कई मवेशी बीमार भी थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर की मांग: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि "शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर भर के मवेशियों को छोटे-छोटे वाहन में लादकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने का काम किया. इसके बाद इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बहुत से मवेशी बीमार दिखे. साथ ही बेरहमी से गायों को पीटा भी गया. मवेशियों को वाहन से नीचे पटक दिया गया, जिससे हिन्दू और गौ रक्षक का मन आहत है. विरोध प्रदर्शन के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पशु क्रूरता की है". प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
गौरक्षकों ने की कार्रवाई की मांग: इस बारे में गौ रक्षक सागर साहू ने कहा कि, "गौ संरक्षण के नाम पर जिस प्रकार कांग्रेस राजनीति चमकाने, फोटो खिंचवाने, के लिए मवेशियों पर अत्याचार किया है. यह पशुओं के साथ क्रूरता है. जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे."
कांग्रेस ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप: इस बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरी राम साहू ने कहा कि, "सड़क पर जगह-जगह मवेशी के होने के कारण गौ माता चोटिल हो रही है. आम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन के बाद बीमार मवेशी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान वीडियो बनाकर दुष्प्रचार किया गया है."
"गौ रक्षकों की ओर से आवेदन देकर मांग की गई है कि कांग्रेसियों की ओर से विरोध प्रदर्शन के नाम पर मवेशियों से क्रूरता पूर्वक सलूक किया गया. जिससे मवेशी बीमार हुए हैं और घायल हुए हैं. इस मामले में आवेदन लिया गया है. केस की जांच कर कार्रवाई की जाएगी." : लालजी सिन्हा, कोतवाली प्रभारी, कवर्धा सिटी
शुक्रवार का पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौ सत्याग्रह किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना को बंद कर रही है.