कवर्धा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान तेज हो गया है. एसटीएफ और चारभाटा पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए 6 लाख 69 हजार कार से जब्त किए. इतनी बड़ी रकम को लग्जरी कार के जरिए ले जाया जा रहा था. पुलिस की टीम ने जब कार में बैठे शख्स से बात की तो वो पैसे के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. आचार संहिता लगने के बाद से इतनी बड़ी रकम को बिना कागजात के कहीं भी लेना जाना अपने आप में गैरकानूनी है.
पुलिस ने जब्त की 6 लाख 69 हजार की रकम: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कार में पैसे के साथ बैठा युवक तेलीबांधा का रहने वाला है. युवक अपनी गाड़ी से बेमेतरा के खमहरिया गांव होते हुए कवर्धा आ रहा था. पुलिस ने युवक को रकम के साथ कवर्धा से पहले गोछिया गांव के पास पकड़ लिया. पूछताछ में युवक का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा. जांच के दौरान कार से बड़ी रकम भी बरामद हुई. पूछताछ के बाद जब युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया.
चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की इनोवा कार की तलाशी लेने पर 6.69 लाख 210 रुपए बरामद हुआ. पैसा लेकर जा रहा व्यक्ति रविशंकर चरयानी तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला है. पूछताछ करने पर युवक पैसे के बारे में कुछ कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया. पैसों को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. - तारन दास, प्रभारी, चौकी बाजार, चारभाटा
आचार संहिता के चलते चेकिंग अभियान में तेजी: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. चुनावी आचार संहिता होने के चलते पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है. चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अक्सर प्रत्याशी पैसों का लालच वोटरों को देते हैं. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि चुनाव बिना भय और लालच के हों, इसके लिए पुलिस लगातार अपनी सख्ती बरते.