कवर्धा: रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे रायपुर रेफर किया गया है.
कवर्धा एक्सीडेंट में 2 की मौत: घटना कवर्धा जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत इंदौरी के रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे की है. बीती रात पुलिस को सूचना मिली की दो बाइक और तीन व्यक्ति लहुलुहान सड़क पर पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्तियों के नाम बाबू लाल 42 साल और अक्षयदास मानिकपुरी निवासी खडौदा है. अगरदास बंजारे गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया है.
अभी पता नहीं चल पाया है कि एक्सिडेंट कैसे हुआ. दो बाइक आमने सामने से भिड़ी या फिर किसी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.- कमलकांत शुक्ला, पिपरिया थाना प्रभारी
रायपुर में एक्सीडेंट में युवक युवती की मौत: रायपुर जिले के माना चौक के पास शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. माना पुलिस के मुताबिक अज्ञात वाहन और बाइक दोनों की स्पीड काफी तेज थी. एक्सीडेंट के बाद बाइक में बैठे युवक, युवती काफी दूर जा गिरे. हादसे के दौरान युवक हेलमेट भी पहना था इसके बावजूद उसकी भी जान नहीं बच पाई.