ETV Bharat / state

कावड़ यात्रियों को होगी सहूलियत, श्रद्धालुओं के लिए नोएडा रोडवेज ने चलाई 60 बसें - 60 buses started Kavad pilgrims

कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा रोडवेज विभाग ने 15 जुलाई से 60 बसों को कावड़ यात्रा में लगाया है. 20 बसों को रिजर्व रखा गया है.

श्रद्धालुओं के लिए नोएडा रोडवेज ने चलाई 60 बसें
श्रद्धालुओं के लिए नोएडा रोडवेज ने चलाई 60 बसें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 11:02 PM IST

नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन अपनी तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा है. नोएडा रोडवेज विभाग 15 जुलाई से विशेष बसों को कांवड़ यात्रा में लगाया है. रोडवेज विभाग के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रियों के लिए 60 बसें लगाई गई हैं. 20 अन्य बसों को रिजर्व में रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सेवा में लगाया जाएगा. ये बसें सुबह से लेकर रात तक यात्रियों को लाने ले जाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा भले ही 22 जुलाई से शुरू है, पर रोडवेज विभाग ने 15 जुलाई से ही सुविधा देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: घने कोहरे व ठंड को देखते हुए रात नौ बजे के बाद नोएडा में नहीं चलेगी रोडवेज बसें

नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर में कांवड़ यात्रियों के रुकने, पीने के पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कांवड़ यात्रियों को बस की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जिसमें कांवड़ यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए बस सेवा का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सीमित की गई है.

उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा से लेकर हरिद्वार के बीच में पर्याप्त बसों का संचालन किया जा रहा है. बताया कि हरिद्वार सहित अन्य जगहों के कांवड़ यात्री पर्याप्त मात्रा में बस में उपलब्ध होने पर बस को सीधा उसी रूट पर भेजा जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर एआरएम एनपी सिंह का कहना है कि हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए प्रतिदिन 7 बसें चलती है. इसके अतिरिक्त 60 बसों को लगाया गया है. रोडवेज परिसर में एक अलग कैंप कावड़ यात्रियों के लिए बनाया गया है. उनकी सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां पर आसानी से सूचनाएं मिल सकती हैं. उन्होंने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ ही बृजघाट के भी कुछ यात्री होते हैं, उनके लिए भी बसों की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: नोएडा रोडवेज विभाग ठंड में सुरक्षित बस परिचालन को लेकर अलर्ट, संसाधनों को किया जा रहा दुरुस्त

नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन अपनी तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा है. नोएडा रोडवेज विभाग 15 जुलाई से विशेष बसों को कांवड़ यात्रा में लगाया है. रोडवेज विभाग के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रियों के लिए 60 बसें लगाई गई हैं. 20 अन्य बसों को रिजर्व में रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सेवा में लगाया जाएगा. ये बसें सुबह से लेकर रात तक यात्रियों को लाने ले जाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा भले ही 22 जुलाई से शुरू है, पर रोडवेज विभाग ने 15 जुलाई से ही सुविधा देना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: घने कोहरे व ठंड को देखते हुए रात नौ बजे के बाद नोएडा में नहीं चलेगी रोडवेज बसें

नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि रोडवेज परिसर में कांवड़ यात्रियों के रुकने, पीने के पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कांवड़ यात्रियों को बस की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जिसमें कांवड़ यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए बस सेवा का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सीमित की गई है.

उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा से लेकर हरिद्वार के बीच में पर्याप्त बसों का संचालन किया जा रहा है. बताया कि हरिद्वार सहित अन्य जगहों के कांवड़ यात्री पर्याप्त मात्रा में बस में उपलब्ध होने पर बस को सीधा उसी रूट पर भेजा जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर एआरएम एनपी सिंह का कहना है कि हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए प्रतिदिन 7 बसें चलती है. इसके अतिरिक्त 60 बसों को लगाया गया है. रोडवेज परिसर में एक अलग कैंप कावड़ यात्रियों के लिए बनाया गया है. उनकी सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां पर आसानी से सूचनाएं मिल सकती हैं. उन्होंने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ ही बृजघाट के भी कुछ यात्री होते हैं, उनके लिए भी बसों की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: नोएडा रोडवेज विभाग ठंड में सुरक्षित बस परिचालन को लेकर अलर्ट, संसाधनों को किया जा रहा दुरुस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.