ETV Bharat / state

नीमराना होटल फायरिंग केस में कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी गिरफ्तार - KAUSHAL GANG CHIEF ARRESTED

नीमराना होटल फायरिंग केस में हरियाणा की कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी गिरफ्तार.

Kaushal Gang Chief Arrested
नीमराना में कौशल गैंग की मुखिया गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 4:51 PM IST

बहरोड़ : नीमराना के मोल्हडिया ग्राम स्थित होटल में बीते ढाई माह पहले हुए फायरिंग केस में पुलिस ने हरियाणा के कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में अब कौशल गैंग को ऑपरेट करने वाली मुखिया मनीषा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दोनों शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नीमराना होटल फायरिंग केस में कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Behror)

नीमराना के एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि 8 सितंबर को सुबह 6 बजे दो बदमाशों ने होटल के अंदर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उन्होंने कैश काउंटर पर पर्ची देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जांच में हरियाणा के कौशल गैंग का नाम सामने आया. यह गैंग बदमाश कौशल की दूसरी पत्नी मनीषा चला रही है. उसने भाड़े के शूटर को भेजकर होटल में फायरिंग करवाई थी और रंगदारी मांगी थी.

इसे पढ़ें: जयपुर में कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को बदमाश कौशल की दूसरी पत्नी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कोर्ट में पेशकर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी महिला ने और कहां कहां से रंगदारी मांगी है.

गैंग लीडर कौशल काट रहा आजीवन कारावास: एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि बदमाश कौशल हरियाणा की भोंडसी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसकी गैर मौजूदगी में उसकी दूसरी पत्नी मनीषा गैंग चला रही है. मनीषा ने अपने शोक पूरे करने के लिए बदमाशों से मिलकर हरियाणा और अलवर के नीमराना में होटलों पर फायरिंग दहशत फैलाई थी, ताकि डर की वजह से होटल संचालक रंगदारी दे सके. होटल पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.

बहरोड़ : नीमराना के मोल्हडिया ग्राम स्थित होटल में बीते ढाई माह पहले हुए फायरिंग केस में पुलिस ने हरियाणा के कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में अब कौशल गैंग को ऑपरेट करने वाली मुखिया मनीषा को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दोनों शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

नीमराना होटल फायरिंग केस में कौशल गैंग के मुखिया की पत्नी गिरफ्तार (Video ETV Bharat Behror)

नीमराना के एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि 8 सितंबर को सुबह 6 बजे दो बदमाशों ने होटल के अंदर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उन्होंने कैश काउंटर पर पर्ची देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जांच में हरियाणा के कौशल गैंग का नाम सामने आया. यह गैंग बदमाश कौशल की दूसरी पत्नी मनीषा चला रही है. उसने भाड़े के शूटर को भेजकर होटल में फायरिंग करवाई थी और रंगदारी मांगी थी.

इसे पढ़ें: जयपुर में कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को बदमाश कौशल की दूसरी पत्नी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कोर्ट में पेशकर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी महिला ने और कहां कहां से रंगदारी मांगी है.

गैंग लीडर कौशल काट रहा आजीवन कारावास: एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि बदमाश कौशल हरियाणा की भोंडसी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसकी गैर मौजूदगी में उसकी दूसरी पत्नी मनीषा गैंग चला रही है. मनीषा ने अपने शोक पूरे करने के लिए बदमाशों से मिलकर हरियाणा और अलवर के नीमराना में होटलों पर फायरिंग दहशत फैलाई थी, ताकि डर की वजह से होटल संचालक रंगदारी दे सके. होटल पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.

Last Updated : Nov 30, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.