कटनी। रीठी के भगवान बजरंग बली के प्रसिद्ध धाम मंदिर के खजाने को जिला प्रशासन द्वारा खोला गया, ये दानपेटियां साढ़े 5 साल के बाद खोली गई. दान पेटियों में इतने सिक्के और नोट निकले कि 50 कर्मचारियों सहित 100 लोग राशि गिनते-गिनते थक गए. राशि गिनने के लिए बच्चों को भी लगाया गया. सभी ने मिलकर 11घंटे तक गिनती की. खजाने से निकली राशि की गिनती जिला कलेक्टर अवि प्रसाद की देखरेख में कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा करवाई गई.
गिनती के लिए कर्मचारियों के साथ ही बच्चों को लगाया
नोटों की गिनती करने के लिए जहां जिला प्रशासन के कर्मचारी तैनात रहे. वहीं सिक्कों की गिनती करने के लिए वानरसेना रूपी बच्चों को भी इस काम में लगाया गया. 30 बच्चों को सिक्कों के पहाड़ की गिनती करने के लिए लगाया गया. यहां पर दर्शन करने आए दर्शनार्थियों ने भी गिनती कराने में सहयोग किया. मोहास मंदिर के खजाने की गिनती के संबंध में जानकारी देते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया "न्यायालय में प्रकरण होने के कारण पिछले साढ़े 5 सालों से मोहास मंदिर के खजाने को खोला नहीं गया था."
ALSO READ : खजराना गणेश मंदिर के विदेशी भक्तों ने दिए डॉलर्स में दान, लगाईं मन्नत की अर्जियां पहले भगवान से माफी मांगी, फिर मंदिर में डाला डाका, 3 दान पेटियां चुराकर चोर फरार |
कोर्ट के आदेश पर खुली मंदिर की दानपेटियां
कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने दानपेटियों की रकम गिनने के लिए एसडीएम को आदेश दिया. एसडीएम के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीमें लगाई गईं. सीसीटीवी की निगरानी में नोटों की गिनती की गई. गिनती पूरी होने के बाद तय हुआ कि कुल राशि 35 लाख रुपये निकली है. प्रशासन के अनुसार इस राशि को बैंक में जमा कर दिया गया है. इस राशि से मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.