ETV Bharat / state

कटनी में युवक पर तेंदुए का हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने लाठियोंं से पीटा, वन विभाग की टीम पहुंची, देखें- रेस्क्यू का वीडियो - leopard attack incident mp

Katni leopard attack youth : कटनी जिले के बड़वारा परिक्षेत्र में तेंदुए का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. इससे पहले तेंदुए ने खेत में काम कर रहे युवक पर हमला किया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से जमकर पीटा. इससे वह घायल हो गया.

leopard attack youth forest department team rescue
वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा तेंदुआ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 5:02 PM IST

वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा तेंदुआ

कटनी। जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनगवा ग्राम में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक को बड़वारा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरकर लाठियों से जमकर पीटा. इससे तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने के बाद वह लंगड़ाकर जंगल में छिप गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी.

खेत में किसान पर हमला

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोश किया गया. जांच के बाद पता चला कि तेंदुआ के एक पैर में गंभीर चोट है. उसके शरीर में अन्य जगहों पर भी चोटों के निशान हैं. तेंदुए का रेस्क्यू कर मुकुंदपुर रवाना किया गया. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार धनगवा ग्राम निवासी विकास यादव रोज की तरह अपने खेत गया हुआ था. इसी दौरान झाड़ियों में छुपे तेंदुआ ने विकास पर हमला कर दिया. युवक का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े.

ALSO READ:

तेंदुए पर लाठियां लेकर टूट पड़े ग्रामीण

ग्रामीणों ने एकत्रित होकर किसी तरह युवक को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान ग्रामीणों ने लाठियों से तेंदुए को बुरी तरह पीटा. इससे वह घायल हो गया. वहीं, घायल युवक को 108 की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में दाखिल कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. इसके साथ ही बांधवगढ़ से एक और टीम बुलाई गई. इसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया गया.

वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा तेंदुआ

कटनी। जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनगवा ग्राम में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक को बड़वारा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरकर लाठियों से जमकर पीटा. इससे तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने के बाद वह लंगड़ाकर जंगल में छिप गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी.

खेत में किसान पर हमला

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोश किया गया. जांच के बाद पता चला कि तेंदुआ के एक पैर में गंभीर चोट है. उसके शरीर में अन्य जगहों पर भी चोटों के निशान हैं. तेंदुए का रेस्क्यू कर मुकुंदपुर रवाना किया गया. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार धनगवा ग्राम निवासी विकास यादव रोज की तरह अपने खेत गया हुआ था. इसी दौरान झाड़ियों में छुपे तेंदुआ ने विकास पर हमला कर दिया. युवक का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े.

ALSO READ:

तेंदुए पर लाठियां लेकर टूट पड़े ग्रामीण

ग्रामीणों ने एकत्रित होकर किसी तरह युवक को तेंदुआ के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान ग्रामीणों ने लाठियों से तेंदुए को बुरी तरह पीटा. इससे वह घायल हो गया. वहीं, घायल युवक को 108 की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में दाखिल कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची. इसके साथ ही बांधवगढ़ से एक और टीम बुलाई गई. इसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया गया.

Last Updated : Feb 3, 2024, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.