ETV Bharat / state

कटनी में गुंडों के हौंसले बुलंद, खुलेआम तलवार लेकर धमकाने पहुंचा युवक, लोगों ने बनाया वीडियो - KATNI MAN THREATENS WITH SWORD

कटनी के भट्टा मोहल्ला में दो पक्षों के बीच तीखी बहस होने पर तलवार से हमला करने की कोशिश, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

KATNI CRIME NEWS
कटनी में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 10:30 AM IST

कटनी: जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर वायरल हो रहा. वीडियो में युवक हाथ में खुलेआप तलवार लेकर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. पुलिस ने कहा कि वीडियो के सत्यापन कर जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तलवार के साथ धमकी देने पहुंचा आरोपी

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात को कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से भट्टा मोहल्ला का रहने वाला एक आरोपी तलवार लेकर उनके परिजनों को धमकी देने पहुंच गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़ित बब्बी सोनखरे ने कहा, " 7 महीने पहले राजू ठाकुर ने घर के सामने रेत मंगवाई थी, उसी रेत की ढेर में मेरी बिटिया खेल रही थी, जिसके कारण उसने बिटिया को रेत पर खेलने से मना किया और डांटा. हम लोगों ने बच्चा को आराम से समझाने को कहा था. इसी बात से आरोपी आक्रोशित होकर मुझे तलवार से डराने-धमकाने लगा. इसकी शिकायत हमने रंगनाथ थाने में की थी लेकिन आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वो मेरे घर शनिवार की सुबह फिर से तलवार लेकर पहुंच गया."

वहीं गनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कहा, " सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा."

कटनी: जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर वायरल हो रहा. वीडियो में युवक हाथ में खुलेआप तलवार लेकर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. पुलिस ने कहा कि वीडियो के सत्यापन कर जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तलवार के साथ धमकी देने पहुंचा आरोपी

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात को कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से भट्टा मोहल्ला का रहने वाला एक आरोपी तलवार लेकर उनके परिजनों को धमकी देने पहुंच गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़ित बब्बी सोनखरे ने कहा, " 7 महीने पहले राजू ठाकुर ने घर के सामने रेत मंगवाई थी, उसी रेत की ढेर में मेरी बिटिया खेल रही थी, जिसके कारण उसने बिटिया को रेत पर खेलने से मना किया और डांटा. हम लोगों ने बच्चा को आराम से समझाने को कहा था. इसी बात से आरोपी आक्रोशित होकर मुझे तलवार से डराने-धमकाने लगा. इसकी शिकायत हमने रंगनाथ थाने में की थी लेकिन आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वो मेरे घर शनिवार की सुबह फिर से तलवार लेकर पहुंच गया."

वहीं गनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कहा, " सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.