कटनी: जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर वायरल हो रहा. वीडियो में युवक हाथ में खुलेआप तलवार लेकर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो देखने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. पुलिस ने कहा कि वीडियो के सत्यापन कर जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तलवार के साथ धमकी देने पहुंचा आरोपी
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात को कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से भट्टा मोहल्ला का रहने वाला एक आरोपी तलवार लेकर उनके परिजनों को धमकी देने पहुंच गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीड़ित बब्बी सोनखरे ने कहा, " 7 महीने पहले राजू ठाकुर ने घर के सामने रेत मंगवाई थी, उसी रेत की ढेर में मेरी बिटिया खेल रही थी, जिसके कारण उसने बिटिया को रेत पर खेलने से मना किया और डांटा. हम लोगों ने बच्चा को आराम से समझाने को कहा था. इसी बात से आरोपी आक्रोशित होकर मुझे तलवार से डराने-धमकाने लगा. इसकी शिकायत हमने रंगनाथ थाने में की थी लेकिन आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आरोपी पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वो मेरे घर शनिवार की सुबह फिर से तलवार लेकर पहुंच गया."
- घर पर तलवार-बंदूकें रखें सनातनी, संस्कृति और संस्कार सुधारने विधायक उषा ठाकुर का अनोखा मंत्र
- 5000 महिलाओं ने एक साथ लहराई तलवार, मोहन यादव ने भी दिखाया तलवार से जलवा
वहीं गनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कहा, " सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा."