उदयपुर. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कथक आश्रम उदयपुर की 13 कथक नृत्यांगनाओं ने रोकवुड स्कूल में सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर कथक करना शुरू किया और दोपहर करीब 4 बजे तक लाइव कथक किया. 5 घंटे 34 मिनट पर जब उनके कदम रुके, जब उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 15 किलोमीटर 406 मीटर 5 हजार वर्ग फिट में 362 लूप में पूरे किए.
कथक आश्रम उदयपुर की निदेशक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि सुबह उद्घाटन सत्र में निवृत्ति कुमारी मेवाड़, पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, रोकवुड स्कूल चेयरमैन अनिल शर्मा, राहुल बडाला, डॉ. प्रदीप कुमावत, सूर्यप्रकाश सुहालका मौजूद रहे. वहीं इन 5 घंटे 34 मिनट के बीच केबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी, कथक आश्रम के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, प्रीति सोगानी, वरुण सुराणा, शरद लोढ़ा, कुलदीप सिंह, मुकेश माधवानी,कनिष्का श्रीमाली भी मौजूद रहे.
इन 13 नृत्यांगनाओं ने किया मुश्किल को आसान: रॉकवुड स्कूल निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि कथक आश्रम की निमिशा भाटी, प्रियांशी जोशी, सेजल सुहालका, प्रियंका चौबीसा, केजल वर्मा, कुमदी मोहले, वैदेही दशोरा, पूर्वी अग्रवाल सुरभि टेलर, रुद्रांशी पुजारी, निष्ठा सेठ, भूमिका सिंह और लियाना श्रीमाल ने इस मुश्किल काम को आसान कर दिखाया.
लाइव इंस्ट्रूमेंट पर किया कथक: बालिकाओं के लिए जहां लगातार कथक करना काफी मुश्किल टास्क था, तो वहीं शास्त्रीय संगीत बजा रहे कलाकारों के लिए भी यह एक मुश्किल भरा दौर था. संगतकार के रूप में तबले पर तबले पर दर्श गौतम, नारायण गंधर्व, डॉक्टर यश रणजीत जावले, हारमोनियम पर भौमिक सुथार,भव्याल मेघवाल, संतोष कुमार के साथ ही मान्य दर्दिया, अयाना कालरा, सौम्या बैराठी पढन्त कर रहे थे. कथक तीन ताल ओर 16 मात्राओं में हुआ जिसमें बालिकाओं ने तोड़े, तिहाई, परन, आमद पर कथक किया.