ETV Bharat / state

राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने पर भड़के काशी और ब्रज के संत, बोले- कांग्रेस नेता से हमें कोई अपेक्षा नहीं - Rahul Gandhi Statement - RAHUL GANDHI STATEMENT

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि राहुल गांधी जी जिसने आपके पिता और दादी की हत्या की थी क्या आप उसे आतंकवादी कहने का साहस रखते हो. आप ऐसा नहीं कर सकते लेकिन हिंदुओं पर लगातार ऐसी बातें बोल रहे हैं. क्योंकि हिंदू शांत रहता है.

Etv Bharat
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 6:03 PM IST

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहे जाने पर विरोध जताया है. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और हिंदुओं को लेकर सदन में ऐसी बात कही जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ. मामले के बाद अब राहुल गांधी का विरोध देश में हो रहा है.

काशी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सनातन हिंदू धर्मावलियों को अतिवादी कहे जाने का अखिल भारतीय संत समिति घोर निंदा करता है. हम राहुल गांधी के हिंदू विरोधी विचारधारा से परिचित है. वह हिंदुओं के विरोधी हैं. यूपीए सरकार में हिंदू आतंकवाद गढ़ने का प्रयास हुआ था.

90 के दशक में हिंदुओं की हत्या, हिंदू मां बहनों के साथ बलात्कार, यह सब यूपीए सरकार में हुआ था. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरह का अत्याचार हो रहा है, उसके साथ केरल में हिंदुओं के साथ जो हुआ उस पर कांग्रेस सरकार हमेशा चुप रही. राहुल गांधी से हम अपेक्षा नहीं करते कि वह हिंदू हितों की बात करेंगे.

स्वामी ने आगे कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि राहुल गांधी जी जिसने आपके पिता और दादी की हत्या की थी क्या आप उसे आतंकवादी कहने का साहस रखते हो. आप ऐसा नहीं कर सकते लेकिन हिंदुओं पर लगातार ऐसी बातें बोल रहे हैं. क्योंकि हिंदू शांत रहता है. वह अवसर आने पर प्रति उत्तर जरूर देगा. राहुल गांधी के बयान को लेकर काशी के संत समुदाय में काफी नाराजगी है. इसे लेकर संत समुदाय जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगा.

राहुल के बयान पर मथुरा का संत समाज भी नाराज (video credits ETV BHARAT)

राहुल गांधी के बयान से ब्रज के साधु संतों में भी नाराजगी: संसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी से मथुरा के साधु संतों में भी नाराजगी देखी जा रही है. बता दें कि, राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसावादी बताया है. धर्म की नगरी मथुरा वृंदावन में साधु संतों ने कहा कि, राहुल गांधी संसद में माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतना होगा.

ये भी पढ़ेंः 51 के हुए अखिलेश यादव; सबसे कम उम्र के सीएम बने, ऐसी ही 12 रोचक बातें जो अब तक आपने नहीं पढ़ी होंगी

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक कहे जाने पर विरोध जताया है. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और हिंदुओं को लेकर सदन में ऐसी बात कही जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ. मामले के बाद अब राहुल गांधी का विरोध देश में हो रहा है.

काशी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सनातन हिंदू धर्मावलियों को अतिवादी कहे जाने का अखिल भारतीय संत समिति घोर निंदा करता है. हम राहुल गांधी के हिंदू विरोधी विचारधारा से परिचित है. वह हिंदुओं के विरोधी हैं. यूपीए सरकार में हिंदू आतंकवाद गढ़ने का प्रयास हुआ था.

90 के दशक में हिंदुओं की हत्या, हिंदू मां बहनों के साथ बलात्कार, यह सब यूपीए सरकार में हुआ था. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरह का अत्याचार हो रहा है, उसके साथ केरल में हिंदुओं के साथ जो हुआ उस पर कांग्रेस सरकार हमेशा चुप रही. राहुल गांधी से हम अपेक्षा नहीं करते कि वह हिंदू हितों की बात करेंगे.

स्वामी ने आगे कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि राहुल गांधी जी जिसने आपके पिता और दादी की हत्या की थी क्या आप उसे आतंकवादी कहने का साहस रखते हो. आप ऐसा नहीं कर सकते लेकिन हिंदुओं पर लगातार ऐसी बातें बोल रहे हैं. क्योंकि हिंदू शांत रहता है. वह अवसर आने पर प्रति उत्तर जरूर देगा. राहुल गांधी के बयान को लेकर काशी के संत समुदाय में काफी नाराजगी है. इसे लेकर संत समुदाय जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगा.

राहुल के बयान पर मथुरा का संत समाज भी नाराज (video credits ETV BHARAT)

राहुल गांधी के बयान से ब्रज के साधु संतों में भी नाराजगी: संसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी से मथुरा के साधु संतों में भी नाराजगी देखी जा रही है. बता दें कि, राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसावादी बताया है. धर्म की नगरी मथुरा वृंदावन में साधु संतों ने कहा कि, राहुल गांधी संसद में माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतना होगा.

ये भी पढ़ेंः 51 के हुए अखिलेश यादव; सबसे कम उम्र के सीएम बने, ऐसी ही 12 रोचक बातें जो अब तक आपने नहीं पढ़ी होंगी

Last Updated : Jul 1, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.