कासगंज: जिले में शनिवार देर शाम खेत में पशु चराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने इतना भयानक रूप लिया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबर नगर पलिया में शनिवार देर शाम खेतों में पशुओं को चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. अकबरपुर पलिया के रहने वाले महेश चंद्र के दो बेटे लोकेंद्र और शैलेंद्र गांव में ही स्थित शिवाला प्लांट के पास खेतों में पशुओं को चरा रहे थे. पास ही खेतों में दूसरे पक्ष के रविंद्र ,रामू त्रिलोकी पुत्र महेंद्र भी पशुओं को चरा रहे थे. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान दोनों तरफ से खूब लाठी डंडे चलने लगे. आरोप है कि उसी समय त्रिलोकी रविंद्र और रामू ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर पशुओं को चरा रहे महेश चंद्र की हत्या कर दी. महेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-जमीन का भी बनेगा 'आधार कार्ड', न अपनों से रहगा झगड़ा, न पड़ोसियों से होगा विवाद - Bhu Aadhar
घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर तुरंत गंजडुंडवारा कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार, नवागत क्षेत्राधिकारी राजकुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घायलों को गंजडुंडवारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र लोकेंद्र और तिलोकी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
वहीं मृतक महेश चंद्र की बेटी चिरन देवी ठोस करवाई की मांग के बाद ही शव का पोस्टमार्टम ना कराने की मांग पर अड़ गई. लेकिन, पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद आखिरकार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्षेत्राधिकार पटियाली राजकुमार पांडे ने बताया, कि दो पक्षों में पशुओं को चराने को लेकर संघर्ष हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
यह भी पढ़े-जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, घायलों ने सड़क पर लेटकर लगाई न्याय की गुहार - fight over land dispute