कासगंज: यूपी के कासगंज में लाखों की ठगी करने वाला दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी को अंजाम देने वाले और सरकारी नौकरियों में बैठने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले दो ठगों को रविवार को एसओजी और कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ठगों के पास से कई विभागों की फर्जी मोहरें, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड फर्जी नियुक्त पत्र, मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये.
दरअसल, दो वर्ष पहले जनपद हाथरस के रहने वाले आकाश कुमार ने कासगंज की सदर कोतवाली में आरोपी सुशील कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आकाश ने शिकायती पत्र में बताया था कि कासगंज के गढ़ी रोड के रहने वाले सुशील यादव ने 2 वर्ष पूर्व फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर उससे 7,80,000 ले लिए थे. नौकरी न लगने पर जब सुशील से रुपये मांगे, तो उसने पीड़ित आकाश को जान से मारने की धमकी दी.
वहीं, कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के रहने वाले विकास कुमार ने भी सुशील यादव के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 3,20,000 लेने का आरोप लगाया था. साथ ही मामला दर्ज कराया था. पीड़ित उससे बार-बार रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन सुशील उनको जान से मारने की धमकी देता था.
कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ठग लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते थे. फर्जी दस्तावेज भी बनाते थे. कई लोगों को इन्होंने फर्जी नियुक्त पत्र भी दिए थे.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया सुशील यादव गैंग का सरगना था. पुष्पेंद्र इसके सहयोगी के रूप में काम करता था. दो पीड़ितों ने आरोपी सुशील के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद हमने एसओजी और पुलिस को आरोपी की तलाश में लगाया था. रविवार को दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई विभागों की फर्जी मोहरें, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी नियुक्त पत्र, फिंगरप्रिंट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी के धोखेबाजों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', भितरघातियों से पार्टी लेगी चुन-चुनकर बदला - BJP Fraudsters Traitors
यह भी पढ़ें: सावधान ! निवेश और रोजगार का झांसा देकर युवाओं से हो रही ठगी, एक्सपर्ट ने बताईं ये खास बातें - Fraud gang in UP