चंडीगढ़: करवा चौथ 2024 के लिए केवल एक ही दिन शेष रह गया है. 20 अक्टूबर, रविवार को करवा चौथ मनाया जाएगा. जिसको लेकर महिलाओं ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. करवा चौथ पर चंडीगढ़ में बाजार काफी गुलजार नजर आए, पिछले कई दिनों से बाजार में भारी संख्या में महिलाएं नजर आ रही हैं. महिलाओं ने मेहंदी लगाना भी शुरू कर दिया है.
करवा चौथ पर सजे बाजार: इस बीच चंडीगढ़ के बाजारों में करवा चौथ की खूब चहल-पहल है. महिलाएं सूट, कपड़े, साड़ी, गहने खरीदते समय काफी उत्साहित नजर आई. हालांकि महंगाई आसमान छू रही है. लेकिन महिलाओं का कहना है कि वे साल में एक ही दिन अपने लिए इतनी ज्यादा शॉपिंग कर पाती है. जिसके चलते महंगाई को भूलकर महिलाएं शॉपिंग करने में मगन है. इस बीच हमारी टीम ने खरीदारी करने बाजार पहुंची महिलाओं से बातचीत की है.
पहला व्रत रखने पर उत्साह: शादी के बाद पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं ने कहा कि पहला करवा चौथ काफी मायने रखता है. साल में एक बार यह त्यौहार आता है. ऐसे में महंगाई भूलकर हम इस त्यौहार को मनाते हैं. शादी के बाद पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई और उन्होंने कहा कि आजकल साड़ी, लहंगे का ज्यादा ट्रेंड है. इसलिए वो ही ज्यादातर खरीदा है, बाकी लेन-देन के लिए सूट की भी खरीदारी की गई है.
चंडीगढ़ के बाजार हुए गुलजार: वहीं, कुछ महिलाओं का कहना है कि प्लाजो सूट भी काफी ट्रेंड में है. तो उसकी भी शॉपिग की गई है. साथ में गहने भी खरीदे गए हैं. हालांकि महंगाई को लेकर उनका कहना था कि कुछ चीजों के रेट ऊपर-नीचे हैं, लेकिन कोई बात नहीं खरीदारी तो करनी ही है. चंडीगढ़ में ज्यादातर सेक्टर-19 पालिका मार्केट, सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट, सेक्टर-15 रेहड़ी मार्केट, सेक्टर-19 सदर बाजार और सेक्टर-17 में महिलाएं काफी संख्या में शॉपिंग करने पहुंच रही हैं.
साड़ी, लहंगे, सूट की दुकान पर धूम: चंडीगढ़ में इस समय महिलाओं की काफी ज्यादा भीड़ को देखकर दुकानदारों ने डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बाजार में सूट और साड़ी की रेंज 500 से शुरू होकर करीब 20 हजार तक सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है. वहीं, सेल में लगे सूट को भी ज्यादातर महिलाएं खरीद रही हैं. बाजार में साड़ी, लहंगा और सूट की दुकानों में महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं. ज्यादातर महिलाएं हैवी दुपट्टा और सिंपल सूट खरीद रही हैं. जयपुरी सूट भी काफी ज्यादा खरीदे जा रहे हैं. जिसके चलते दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक है.
क्लासी लुक के लिए क्लासी तैयारी: मार्केट में साड़ी खरीदने पहुंची महिलाएं 20 हजार से लेकर 65 हजार तक की कीमत की साड़ी भी खूब खरीद रही हैं. जबकि लहंगा 4 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खूब बिक रहे हैं. सूट खरीदने वाली नव विवाहिताएं हैवी दुपट्टा वाले सूट खरीद रही हैं. डोरी वाली डिजाइन के ब्लाउज भी काफी ज्यादा बिक रहे हैं. वहीं, तरह-तरह के डिजाइन वाले कड़े, चूड़ियां भी काफी ज्यादा बिक रहे हैं. चूड़ियों की रेंज की बात करें तो 200 से 1 हजार रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रही हैं. वहीं, गोल्डन चूड़िया 100 से 500 की रेंज तक खरीदी जा रही हैं. कांच के कंगन भी 450 से करीब 400/500 तक बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर ऐसे करेंगी पूजा तो मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सही विधि विधान