ETV Bharat / state

Rajasthan: करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह, चांद को अर्घ्य देकर खोला व्रत

बाड़मेर में करवा चौथ का पर्व खासे उत्साह से मनाया गया. महिलाओं ने रात को चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला.

Karwa Chauth 2024
करवा चौथ पर चांद को अर्घ्य देकर खोला व्रत (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 11:06 PM IST

बाड़मेर: बाड़मेर में करवा चौथ का रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिनों ने रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला. चौथ माता की पूजा अर्चना कर महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग और दांपत्य जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.

महिलाओं ने करवा चौथ पर की पति की लंबी उम्र की कामना (ETV Bharat Barmer)

देर शाम शहर के स्टेशन रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई. यहां पर महिलाओं ने चौथ माता की पूजा अर्चना कर कथा सुनी. इसके साथ ही गीत गाने के साथ ही महिलाओं ने गरबा नृत्य किया. वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते चांद ने भी महिलाओं की खास इंतजार करवाया, जिसके चलते महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती दिखी. रात करीब 9:30 बजे के आसपास चांद निकला. जिसके बाद महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर विधिवत रूप से पूजा की और अपने पति के हाथ से पानी पिया ओर फिर व्रत खोला.

पढ़ें: Rajasthan: महिला के पति को दिया जीवनदान, तब से शुरू हुआ करवा चौथ का व्रत, पढ़ें राजस्थान के चौथ माता मंदिर से जुड़ी कहानी

महिलाओं ने बताया कि सुहागिन महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. पिछले कई दिनों से करवा चौथ की तैयारी में लगे हुए थे. एक दिन पहले मेहंदी लगाई थी और आज दिन में निर्जल व्रत रखा. वहीं सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला. इससे पहले अपने अखंड सुहाग और दांपत्य जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि इस दिन का महत्व केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि यह दांपत्य जीवन में प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी है.

बाड़मेर: बाड़मेर में करवा चौथ का रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिनों ने रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला. चौथ माता की पूजा अर्चना कर महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग और दांपत्य जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.

महिलाओं ने करवा चौथ पर की पति की लंबी उम्र की कामना (ETV Bharat Barmer)

देर शाम शहर के स्टेशन रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई. यहां पर महिलाओं ने चौथ माता की पूजा अर्चना कर कथा सुनी. इसके साथ ही गीत गाने के साथ ही महिलाओं ने गरबा नृत्य किया. वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते चांद ने भी महिलाओं की खास इंतजार करवाया, जिसके चलते महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती दिखी. रात करीब 9:30 बजे के आसपास चांद निकला. जिसके बाद महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर विधिवत रूप से पूजा की और अपने पति के हाथ से पानी पिया ओर फिर व्रत खोला.

पढ़ें: Rajasthan: महिला के पति को दिया जीवनदान, तब से शुरू हुआ करवा चौथ का व्रत, पढ़ें राजस्थान के चौथ माता मंदिर से जुड़ी कहानी

महिलाओं ने बताया कि सुहागिन महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं. पिछले कई दिनों से करवा चौथ की तैयारी में लगे हुए थे. एक दिन पहले मेहंदी लगाई थी और आज दिन में निर्जल व्रत रखा. वहीं सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोला. इससे पहले अपने अखंड सुहाग और दांपत्य जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि इस दिन का महत्व केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि यह दांपत्य जीवन में प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.