करसोग: हिमाचल प्रदेश में अभी भी 16 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी केवाईसी नहीं करवाया है. ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को 29 फरवरी तक राशन कार्ड की वेरिफिकेशन का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, 29 फरवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले ई-केवाईसी उपभोक्ताओं को मार्च महीने से डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा नहीं मिलेगी.
प्रदेश में उचित मूल्यों की दुकानों से सुविधा का लाभ उठाने वाले लाखों उपभोक्ताओं के पास ई-केवाईसी कराने का अंतिम मौका है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग ने 29 फरवरी तक ई-केवाईसी करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना होती है तो ऐसे सभी उपभोक्ताओं का अस्थाई तौर पर राशन कार्ड ब्लॉक किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को मार्च महीने से डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन नहीं दिया जाएगा.
विभाग पहले ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चार बार डेट एक्सटेंड करके लोगों को ई-केवाईसी कराने का अवसर दे चुका है. प्रदेश में अभी तक 16 लाख से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. ऐसे में विभाग ने राशन कार्ड धारकों को यह अंतिम चेतावनी जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने लोगों को राहत देते हुए प्रदेश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान में राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की छूट दी है. इसके बाद भी बहुत राशन कार्ड धारक सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं.
प्रदेश में राशन कार्ड में दर्ज लाभार्थियों की संख्या 72 लाख 73 हजार 713 है. इसमें 16 लाख 89 हजार 202 लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. जो कुल उपभोक्ताओं का करीब 24 फीसदी है. अभी तक 55 लाख 72 हजार 727 लोगों ने ही अपना ई-केवाईसी कराई है, जो कुल राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का 76 फीसदी है. इसमें लाहौल स्पीति जिला सबसे कम 24.53 फीसदी लोगों ने कार्ड की वेरिफिकेशन कराई है. वहीं सोलन जिला सबसे अधिक 85 फीसदी लाभार्थियों की ई-केवाईसी हो चुकी है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम का कहना है कि प्रदेश में 29 फरवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. अब लोगों को अंतिम बार ई-केवाईसी करवाने का मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव में कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे, अब बेरोजगारों के साथ हो रहा मजाक', JOA IT अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा