ETV Bharat / state

विरोध मार्च के लिए दिल्ली जा रहे कर्नाटक के 70 किसानों को भोपाल में ट्रेन से उतारा, हिरासत में लिया

author img

By PTI

Published : Feb 12, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 4:54 PM IST

Karnataka farmers detained Bhopal : 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के लिए कर्नाटक से यात्रा कर रहे कम से कम 70 किसानों को सोमवार को तड़के जीआरपी ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया. बता दें कि कई राज्यों के किसान एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली में जुट रहे हैं.

Karnataka farmers detained Bhopal
कर्नाटक के 70 किसानों को भोपाल में ट्रेन से उतारा

भोपाल/बेंगलुरु (PTI)। कर्नाटक से आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में किसान यात्रा कर रहे थे. ये किसान दिल्ली में मंगलवार 13 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे. भोपाल स्टेशन पर जैसे ही ये ट्रेन पहुंची तो किसानों को जीआरपी ने जबरन उतार लिया. आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारे लगाए. जीआरपी के अनुसार इन किसानों को जिला प्रशासन के हवाले किया गया है.

भोपाल स्टेशन पर तड़के कई किसानों को लिया हिरासत में

कर्नाटक के धारवाड़ा के किसान नेता परशुराम इतिनगुड ने बताया, "भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे कुल 70 किसानों को हिरासत में लिया, जिसके बाद हमने विरोध प्रदर्शन किया." उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली में होने जा रहे आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कार्रवाई में महिला प्रदर्शनकारियों में से एक को भी चोटें आईं हैं.

Karnataka farmers detained Bhopal
किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हुबली के किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद निंदनीय है. सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में आलोचना करते हुए कहा ''मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार हमारे राज्य के गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा करे और उन्हें कल दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अनुमति दे. यह स्पष्ट है कि इस कृत्य के पीछे आपराधिक दिमाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार का है.''

ALSO READ:

कई राज्यों के किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को तैयार

किसानों का आरोप है कि उन्हें गर्म पानी जैसी सुविधाएं प्रदान नहीं की गईं. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें चिकित्सा संबंधी समस्याएं थीं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के किसान अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग कर रहे हैं. किसान 13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन की तैयारी में हैं. किसनों को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के रास्तों पर अवरोध लगाए गए हैं.

भोपाल/बेंगलुरु (PTI)। कर्नाटक से आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में किसान यात्रा कर रहे थे. ये किसान दिल्ली में मंगलवार 13 फरवरी को होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे. भोपाल स्टेशन पर जैसे ही ये ट्रेन पहुंची तो किसानों को जीआरपी ने जबरन उतार लिया. आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारे लगाए. जीआरपी के अनुसार इन किसानों को जिला प्रशासन के हवाले किया गया है.

भोपाल स्टेशन पर तड़के कई किसानों को लिया हिरासत में

कर्नाटक के धारवाड़ा के किसान नेता परशुराम इतिनगुड ने बताया, "भोपाल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे कुल 70 किसानों को हिरासत में लिया, जिसके बाद हमने विरोध प्रदर्शन किया." उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली में होने जा रहे आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कार्रवाई में महिला प्रदर्शनकारियों में से एक को भी चोटें आईं हैं.

Karnataka farmers detained Bhopal
किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जताया विरोध

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हुबली के किसानों की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद निंदनीय है. सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पोस्ट में आलोचना करते हुए कहा ''मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार हमारे राज्य के गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा करे और उन्हें कल दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अनुमति दे. यह स्पष्ट है कि इस कृत्य के पीछे आपराधिक दिमाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार का है.''

ALSO READ:

कई राज्यों के किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को तैयार

किसानों का आरोप है कि उन्हें गर्म पानी जैसी सुविधाएं प्रदान नहीं की गईं. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें चिकित्सा संबंधी समस्याएं थीं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के किसान अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग कर रहे हैं. किसान 13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन की तैयारी में हैं. किसनों को दिल्ली आने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश के रास्तों पर अवरोध लगाए गए हैं.

Last Updated : Feb 12, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.