करनाल: उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम आया है. जिसमें करनाल के मयंक कुंडू ने 15वां रैंक हासिल किया है. उत्तर प्रदेश में एसडीएम का कार्यभार संभालेंगे. जिसके चलते परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने कहा कि मयंक एसडीएम की पोस्ट तक ही सीमित नहीं रहेंगे, वो आगे भी तैयारी कर रहे हैं. वो यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस बनना चाहते हैं.
मयंक के पिता आरएस कुंडू ने बताया कि उनके परिवार में शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा है, क्योंकि वो खुद एक कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. उनके तीन बच्चे हैं. जिसमें मयंक का बड़ा बेटा, दूसरा बेटा मनीष नेवी ऑफिसर है, एक बेटी है जो फार्मा कंपनी में साइंटिस्ट हैं. मयंक के पिता ने बताया कि वो मूल रूप से पानीपत के रहने वाले हैं. नौकरी के चलते वो काफी समय से करनाल में रह रहे हैं.
मयंक ने पिता ने बताया कि शुरुआती पढ़ाई मयंक ने करनाल में ही एक कान्वेंट स्कूल से की है. जिसमें उन्होंने 10वीं और 12वीं में काफी अच्छे अंक प्राप्त किए थे. उसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से 5 साल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके साथ वो यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, पहले वो दो बार पेपर दे चुका था, लेकिन उसमें उसका कुछ खास रैंक नहीं आया.
पहले 2018 में उन्होंने सही तरीके से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू की. 2020 में उन्होंने पेपर दिया. जिसमें उनका 55 वां रैंक आया था. जिसकी बदौलत उनको उत्तर प्रदेश में जिला कमांडेंट होमगार्ड की नौकरी मिली थी. मौजूदा समय में वो इस पद पर सहारनपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. 2021 में एक बार फिर से उन्होंने पीसीएस का एग्जाम दिया. उसमें भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ.
तीसरी बार मयंक ने ये परीक्षा दी. जिसमें उन्होंने 15 वां रैंक हासिल किया है. अब वो उत्तर प्रदेश में एसडीएम का पद संभालेंगे. उनके पिता ने कहा कि बेटे की इस उपब्लधि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. मयंक पढ़ाई ही में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी काफी अच्छे हैं. वो स्विमिंग खिलाड़ी थे. जिसमें उन्होंने सात बार नेशनल गेम्स में स्विमिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है.