करौली. जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी के काम लिए जाने वाले 12 स्मार्टफोन भी जब्त किए हैं. आरोपी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाकर रुपए ऐंठते थे.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर सेक्स चैट करते थे और अश्लील वीडियो फोटो भेज कर लोगों को झांसे में ले लेते हैं और रुपए ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस ने साइबर ठगी के गिरोह के सदस्य धारासिंह मीणा, टीकाराम मीणा, लवकुश मीणा, भूरसिंह मीणा, सोनू मीणा, सौरभ मीणा, दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी गांव रानीपुरा थाना सपोटरा के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसका अनुसंधान कैलादेवी थानाधिकारी ताराचंद शर्मा की ओर से किया जा रहा है. फिलहाल न्यायालय के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. सपोटरा थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि आरोपियों से पुलिस को प्रदेश में की गई साइबर ठगी की बड़ी-बड़ी वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना हैं.