हरिद्वारः उत्तराखंड निकाय चुनाव के अंतर्गत कांग्रेस ने गुरुवार को हरिद्वार में रोड शो किया. दूधाधारी चौक से शिव मूर्ति तक रोड शो निकाला गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और हरियाणा से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी मौजूद रहे. दोनों ने रोड शो के दौरान कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के लिए जनता से वोट की अपील की.
करन माहरा ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में इस समय कांग्रेस का माहौल बना हुआ है. लोग कांग्रेस को अपनाने के लिए तैयार बैठे हैं. जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. उम्मीद है कि इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं उन्होंने भाजपा पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाने पर प्रतिक्रिया दी. माहरा ने कहा, 'मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद थी कि वह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड का भी कुछ करेंगे, क्योंकि वह भी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने उत्तराखंड की किसी भी तरह की कोई भी सहायता नहीं की. उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हो या फिर उत्तराखंड की संपत्तियों को उत्तर प्रदेश द्वारा कब्जा किया जाना हो, किसी भी तरह की मदद योगी आदित्यनाथ द्वारा नहीं की गई'.
स्टार प्रचारक पर कांग्रेस ने कहा कि, 'हमारे द्वारा किसी भी स्टार प्रचारक को इन निकाय चुनाव में नहीं उतारा जाएगा. क्योंकि हमारा चुनाव जनता लड़ रही है, और जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है. हम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर इस चुनाव में उतरे हैं और जनता को भी यही आश्वस्त कर रहे हैं कि यदि आप कांग्रेस को चुनते हैं तो पार्टी आपसे जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करेगी और आपकी सेवा में तत्पर रहेगी'.
वहीं हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार हरकी पैड़ी कॉरिडोर पर कहा, 'कॉरिडोर हरिद्वार के तहत प्रतिष्ठानों को तोड़ना और जनता को परेशान करने का कांग्रेस विरोध करती है. कांग्रेस हरिद्वार की जनता से वादा करती है कि यदि वह उत्तराखंड और हरिद्वार में कांग्रेस को चुनती है तो कॉरिडोर को लेकर कोई भी तोड़फोड़ नहीं होगी'.
बता दें कि सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार में निवास स्थान है. वे उत्तराखंड विधानसभा 2022 का हरिद्वार नगर सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया 'झूठ का पुलिंदा, धामी सरकार को बताया 'दिशाहीन'
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस हमलावर, लगाया जनता को ठगने का आरोप