काराकाटः लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं, लेकिन बूथ नंबर 263 पर 50 से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गये. इस घटना से नाराज मतदाताओं ने हंगामा किया और आखिरकार बिना वोट दिए ही चले गये.
अधिकारियों पर असहयोग का आरोपः स्टेशन रोड व्यापार मंडल स्थित 263 नंबर बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचे कई लोग उस समय निराश हो गये, जब घंटों इंतजार के बाद भी वोटिंग नहीं कर पाए. लोगों का आरोप है कि उनके पास वोटर पर्ची है, उचित पहचान पत्र भी है लेकिन जब वो बूथ में वोटिंग के लिए गये तो बताया गया कि आपका नाम लिस्ट से गायब है.
"बूथ पर मौजूद कई अधिकारियों से बात की गई पर कोई भी सही तरीके से कुछ नहीं बता रहा है. डीएम को फोन लगाए तो फोन बंद मिला.हमारे पास वोटर आईडी ,आधार कार्ड सब कुछ है. बावजूद वोट देने से मना किया गया.कोई ऑप्शन बताने को तैयार नहीं है.अब हम बिना मतदान किए घर वापस जा रहे हैं." अरविंद कुमार सिन्हा ,रिटायर्ड बैंक कर्मचारी
"मतदान करने बूथ के अंदर गए तो वहां नाम वोटर लिस्ट में नही मिला जिस कारण वोट देने से मना कर दिया गया. वापस घर जा कर किसी तरह पर्ची ढूंढ़ कर लाए और दुबारा गए फिर भी मना कर दिया गया.अब क्या करें कोई सुनने वाला है न कोई बताने वाला नहीं है. कई घंटों तक वोट देने का इंतजार किए, लेकिन बूथ पर सभी अधिकारी वोट देने से मना कर रहें है वापस अब घर जा रहे हैं." संजू कुमारी, स्थानीय मतदाता
'सुधार के लिए दिया गया था समय': इस मामले को लेकर जब बूथ पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट अयोध्या राम से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही प्रावधान आया था कि जिनका वोटर लिस्ट से नाम कट गया है वो अपना सुधार कर ले अन्यथा वो वोट से वंचित हो जाएंगे. एसडीएम से भी निर्देश मिला है कि जिनका वोटर लिस्ट से नाम डिलीट हो गया है वो वोट नहीं कर पाएंगे."
काराकाट में रोचक मुकाबलाः काराकाट लोकसभा सीट पर इस बार बेहद ही दिलचस्प मुकाबला है. इस सीट से भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्व केंद्रीय उपेंद्र कुशवाहा NDA और राजा राम सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार हैं.