यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में विकास की गति चल रही थी. उसी तरह नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भी विकास का पहिया तेजी से चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से मजबूत है और संगठन जो जिम्मेदारियां तय करता है. उस पर सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं.
'बेवजह किया जा रहा CAA का विरोध': सीएए कानून पर उन्होंने कहा कि बेवजह ही इसका विरोध किया जा रहा है. देश के विभाजन के समय हिंदुस्तान सरकार के नेताओं ने भी पड़ोसी देश से आने वाले शरणार्थियों को भारत में आने पर सभी सुविधाएं देने की बात कही थी. ये कानून कई साल पहले लागू किया जाना चाहिए था, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वो जानबूझकर जनता को भड़काना चाहते हैं
बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया: जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूटने पर उन्होंने कहा कि हमने सरकार चलाने के लिए गठबंधन किया था और हमने अपने तरीके से सरकार चलाई. दुष्यंत को अपनी पार्टी के निर्णय लेने का अधिकार है. बीजेपी के 41 विधायकों में से किसी को भी मुख्यमंत्री ना बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये हाईकमान का फैसला है और उनकी पार्टी किसी भी जाति वर्ग से परे हटकर सब फैसला लेती है. इसी तरह ही नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का भी फैसला लिया गया है.
हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीट जीतने का दावा: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और लोकसभा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी विजयी होगी. हाईकमान ने मनोहर लाल खट्टर को केंद्र में जिम्मेदारी देने की जो बात समझी है वह भी रंग लाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल से मनोहर लाल के खिलाफ कौन होगा उम्मीदवार, इन नामों पर मंथन