ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कांवड़ियों ने शराब के ठेके पर की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस - Kanwariyas vandalized liquor shop

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ियों ने एक शराब की दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाए. कांवड़ियों का कहना है कि दुकान खुली हुई थी और परदे के पीछे से दुकान चलाई जा रही थी. अब सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ncr news
एनसीआर में शराब के ठेके पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 1:58 PM IST

शराब के ठेके पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कावड़ सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है. क्योंकि एक बार फिर तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, इस बार एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी है कि यह तोड़फोड़ कांवड़ियों द्वारा की गई है. वीडियो में नजर आ रहे युवक कावड़िये बताए जा रहे हैं.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है जहां पर एक इंग्लिश वाइन और बियर शॉप में तोड़फोड़ किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वाइन शॉप परदे के पीछे चलाई जा रही थी. उसके आगे पर्दा लगा दिया गया था. जिस पर कांवड़िये भड़क गए और उन्होंने यहां का पर्दा फाड़ दिया और काउंटर में तोड़फोड़ करने का आरोप है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मामले में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल दो दिनों तक रहेंगे बंद

एसीपी के मुताबिक थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई. घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था. घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों पर कपड़े ढकवा रखी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़

शराब के ठेके पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कावड़ सुरक्षा में लगी पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है. क्योंकि एक बार फिर तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. इसको लेकर पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, इस बार एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी है कि यह तोड़फोड़ कांवड़ियों द्वारा की गई है. वीडियो में नजर आ रहे युवक कावड़िये बताए जा रहे हैं.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है जहां पर एक इंग्लिश वाइन और बियर शॉप में तोड़फोड़ किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वाइन शॉप परदे के पीछे चलाई जा रही थी. उसके आगे पर्दा लगा दिया गया था. जिस पर कांवड़िये भड़क गए और उन्होंने यहां का पर्दा फाड़ दिया और काउंटर में तोड़फोड़ करने का आरोप है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मामले में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कांवड़ यात्रा के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल दो दिनों तक रहेंगे बंद

एसीपी के मुताबिक थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई. घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था. घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों पर कपड़े ढकवा रखी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.