मेरठः जिले में कांवड़ पर गुटखा थूकने को लेकर जमकर बवाल हो गया. नाराज कांवड़ियों ने कांवड़ मार्ग पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. जिसकी वजह से एक किलोमीटर तक जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाबुझाकर शांत कराया. हालांकि बाद में दोनों तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात करके मामला रफा-दफा कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मोहित नाम का युवक हरिद्वार से अपने माता-पिता के नाम की कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर पैदल जा रहा था. कांवड़ पर माता-पिता की फोटो का फ्लैक्स भी लगाया हुआ था. मोहित परतापुर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन के पास बन रहे कॉरिडोर के नीचे से गुजर रहा था. तभी ऊपर मैट्रो की साइट पर काम करने वाले कर्मचारी ने गुटखा थूक दिया. गुटखे की पीक कांवड़िए के ऊपर और कांवड़ पर भी गिर गई. तस्वीर पर गुटखे की पीक के लाल निशान बन गए. इसके बाद मोहित समेत अन्य कांवड़िए में आक्रोश फैल गया.
कावड़िये काफी देर तक सड़क पर बैठे रहे और रोड 1 किमी तक जाम कर दी. जानकारी पर एसपी फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को समझाने में लगे. लेकिन कावंड़ियों का कहना था कि जब तक उस व्यक्ति को नहीं लाया जाएगा, जिसने थूका, हम नहीं हटेंगे. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई और मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि कांवड़िए मोहित को छोटे हरिद्वार से जल दिलाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कावड़िये का किसी कर्मचारी से कावड़ के ऊपर थूकने पर विवाद हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की. वहीं, जो कावड़िये अपने मार्ग की ओर जा रहे थे, उनको वहां के लिये रवाना कर दिया गया. दोनों पक्षों की बातचीत के बाद मामला शांत हो चुका है.
कांवड़ मार्ग पर आरएएफ तैनात
वहीं, पश्चिमी यूपी की सड़कों पर अब भगवान भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है. लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िया हर दिन मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं. शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में यात्रा को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मेदार अधिकारी लगातार भ्रमण क़र रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जहां पुलिस और लोकल इंटेलिजेन्स के कर्मचारी व्यवस्था संभाल रहे हैं. दिल्ली देहरादून हाईवे पर दिनभर आरएएफ भी सक्रिय रहती है. ईटीवी भारत ने शनिवार को कांवड़ मार्ग से होकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे शिव भक्तों से बातचीत की. सभी सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर संतोष जाहिर करते दिखे. वहीं भोले के भक्तों ने सरकार के की गईं व्यवस्था पर सरकार का आभार भी जताया.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में कांवड़ से टकराई कार, कांवड़ियों ने तोड़फोड़ के बाद शख्स को जमकर पीटा