कानपुर: हैदराबाद जू से कानपुर जू में बीते दिनों कुछ वन्यजीवों को लाया गया था. इनमें से एक है माया भालू, जोकि अब इस वक्त कानपुर जू में काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि हैदराबाद जू से आने के बाद माया का मूड काफी ऑफ हो गया है. ऐसे में अब उसे खाने में न तो दूध पसंद आ रहा है, न ही शहद पसंद आ रहा है. इसके अलावा भी अगर उसे कुछ खाने में दिया जा रहा है, तो वह उसे सूंघकर छोड़ दे रही है. कानपुर जू प्रशासन के द्वारा माया की उदासी को देखते हुए उसे छेना ऑफर किया गया है. जिसे उसने बड़े ही चटकारे के साथ खाया है. वही, अब उसे आइसक्रीम देना शुरू किया गया है. जिसे भी माया बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह बड़े ही चाव के साथ खा रही है.
बता दें कि, माया के साथ एक मेल भालू भी कानपुर जू में लाया गया है. जो की दूध,दही,मक्खन, ब्रेड सभी चीज बड़े ही स्वाद के साथ खा रहा है. अब ऐसे में दर्शकों का कहना है,कि शायद माया काफी ज्यादा उदास है. जिस वजह से वह कुछ नहीं खा रही है.
माया खा रही अब छेने और आइसक्रीम: ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया, कि हैदराबाद जू से 6 जुलाई को माया भालू को कानपुर जुलता गया था. उन्होंने बताया कि, बीते कुछ दिनों से उसकी डाइट काफी ज्यादा काम हो गई है. लेकिन, सबसे अच्छी बात यह है, कि वह जंगली खाद्य पदार्थ की जगह छेने के रसगुल्ले चटकारे लेकर खा रही है. हालांकि, अब बीते दो दिन से उसे छेने के रसगुल्ले के अलावा आइसक्रीम भी दी जा रही है. जिसे वह काफी ज्यादा पसंद कर रही है. उन्होंने बताया, कि माया के खान-पान को देखते हुए उसका चेकअप भी कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, कि आखिर क्यों वह प्रॉपर डाइट नहीं ले रही है.
हैदराबाद से कानपुर जू में लाए गए थे 14 वन्यजीव: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वैदिक राम ने बताया, कि कानपुर प्राणी उद्यान में करीब 100 से अधिक जानवर हैं. बीते कुछ महीने पहले वन्यजीव अदला बदली नियम के तहत हैदराबाद जू से कानपुर जू में 14 वन्यजीव लाए गए थे. जोकि यहां पर आने वाले दर्शकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं. उन्हें देखने के लिए रोजाना अच्छी खासी संख्या में भी दर्शक कानपुर जू में पहुंच भी रहे हैं.
यह भी पढ़े-लाल कान वाले स्लाइडर कछुआ से लेकर सफेद बाघ तक, कानपुर जू में पहली बार आने वाले हैं ये नए मेहमान, पढ़िए डिटेल - Kanpur Zoo new guests