कानपुर : सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सीसामऊ निवासी व्यापारी रवि गुप्ता को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान ने बताया कि जल्द ही प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा सम्मेलन के माध्यम से मंच पर होगी. बसपा ने उपचुनाव को लेकर अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है.
भाजपा में सुरेश अवस्थी, अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया समेत कई नामों की चर्चा : सियासी गलियारों में जल्द भाजपा की ओर से सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगने की चर्चा है. इनमें सबसे अधिक चर्चा सुरेश अवस्थी, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, एमएलसी सलिल विश्नोई, वीरेंद्र दुबे, श्रीकृष्ण दीक्षित की है. हालांकि, यह भी चर्चा है कि भाजपा चौंकाने वाला नाम घोषित कर सकती है. दरअसल, वर्ष 1996 से इस सीट पर भाजपा को हमेशा हार ही मिली है.
इरफान सोलंकी की पत्नी को मिल सकता है टिकट : सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को मकान पर कब्जा करने समेत कई अन्य आरोपों में पांच साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव के लिए सपा के अंदरखाने मंथन जारी है. सपा से विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने की चर्चा अंदर बाहर दोनों तरफ है. हालांकि सपा की ओर से अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.