ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव 2024 ; बसपा ने व्यापारी रवि गुप्ता को सीसामऊ सीट से घोषित किया प्रत्याशी - UP Assembly By election - UP ASSEMBLY BY ELECTION

यूपी में होने वाले उपचुनाव (UP Assembly By Election) को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने व्यापारी रवि गुप्ता को सीसामऊ कानपुर के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. हालांकि अभी भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अधिकारिक घोषणा नहीं की है.

रवि गुप्ता, बसपा प्रत्याशी
रवि गुप्ता, बसपा प्रत्याशी (Photo Credit: Media Cell BSP)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 8:08 AM IST

कानपुर : सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सीसामऊ निवासी व्यापारी रवि गुप्ता को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान ने बताया कि जल्द ही प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा सम्मेलन के माध्यम से मंच पर होगी. बसपा ने उपचुनाव को लेकर अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है.


भाजपा में सुरेश अवस्थी, अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया समेत कई नामों की चर्चा : सियासी गलियारों में जल्द भाजपा की ओर से सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगने की चर्चा है. इनमें सबसे अधिक चर्चा सुरेश अवस्थी, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, एमएलसी सलिल विश्नोई, वीरेंद्र दुबे, श्रीकृष्ण दीक्षित की है. हालांकि, यह भी चर्चा है कि भाजपा चौंकाने वाला नाम घोषित कर सकती है. दरअसल, वर्ष 1996 से इस सीट पर भाजपा को हमेशा हार ही मिली है.


इरफान सोलंकी की पत्नी को मिल सकता है टिकट : सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को मकान पर कब्जा करने समेत कई अन्य आरोपों में पांच साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव के लिए सपा के अंदरखाने मंथन जारी है. सपा से विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने की चर्चा अंदर बाहर दोनों तरफ है. हालांकि सपा की ओर से अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.

कानपुर : सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सीसामऊ निवासी व्यापारी रवि गुप्ता को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान ने बताया कि जल्द ही प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा सम्मेलन के माध्यम से मंच पर होगी. बसपा ने उपचुनाव को लेकर अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया है.


भाजपा में सुरेश अवस्थी, अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया समेत कई नामों की चर्चा : सियासी गलियारों में जल्द भाजपा की ओर से सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगने की चर्चा है. इनमें सबसे अधिक चर्चा सुरेश अवस्थी, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, एमएलसी सलिल विश्नोई, वीरेंद्र दुबे, श्रीकृष्ण दीक्षित की है. हालांकि, यह भी चर्चा है कि भाजपा चौंकाने वाला नाम घोषित कर सकती है. दरअसल, वर्ष 1996 से इस सीट पर भाजपा को हमेशा हार ही मिली है.


इरफान सोलंकी की पत्नी को मिल सकता है टिकट : सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को मकान पर कब्जा करने समेत कई अन्य आरोपों में पांच साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव के लिए सपा के अंदरखाने मंथन जारी है. सपा से विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने की चर्चा अंदर बाहर दोनों तरफ है. हालांकि सपा की ओर से अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर निषाद पार्टी ने अपने विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी - UP Assembly By Election

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव; क्या मिर्जापुर की मझवा सीट पर मुकम्मल है भाजपा की तैयारी?, देखिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े दावे का VIDEO - UP Assembly by election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.