कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यशस्वी स्कूल ऑफ हेल्थ सांइसेंस में उच्च गुणवत्ता की डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्थापना हो गई है. अब कोई भी मरीज विवि आकर बाजार से आधे दामों पर एक्सरे करा सकेगा. बुधवार से विवि में आमजन व मरीजों को एक्सरे की सुविधा मिलने लगी है. अब मरीज व चोटिल लोग केवल 100 रुपये प्रति एक्सपोजर की दर से भुगतान कर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
संस्थान के निदेशक डाॅ. दिग्विजय शर्मा ने बताया कि उच्च गुणवत्ता की एक्स-रे मशीन का उद्घाटन बुधवार को कुलपति प्रो. विनय पाठक व वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ ए.एस. प्रसाद ने की. कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि संस्थान में संचालित बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजिक एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए यह एक्स-रे मशीन काफी उपयोगी होगी.
कुलपति के मुताबिक इसकी विशेषता यह है कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाली इमेज की त्वरित छवि प्राप्त की जा सकती है. इसमें रेडिएशन की मात्रा भी काफी कम है. इसके अलावा इमेज को ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उद्घाटन के पहले दिन 20 रोगियों का निःशुल्क एक्स-रे किया गया. संस्थान के सहायक निदेशक डाॅ. मुनीश रस्तोगी ने बताया कि संस्थान में आधुनिकतम मशीनों द्वारा पैथोलॉजी की जांचें व फिजियोथैरेपी तथा योग चिकित्सा परामर्श की सुविधाएं जन सामान्य को निःशुल्क अथवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं. जिससे सैकड़ों लोग रोजाना लाभान्वित होते हैं.