ETV Bharat / state

भाजपा जिला अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे अपराधी, खुद खिलाया केक - Criminals in BJP - CRIMINALS IN BJP

भाजपा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों (Criminals in BJP) के दाग से अछूती नहीं है. ऐसा कानपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय की जन्मदिन की पार्टी में देखने को मिला. जन्मदिन पार्टी में पहुंचे अपराधियों द्वारा केक खिलाए जाने के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की जन्मदिन पार्टी.
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की जन्मदिन पार्टी. (Photo Credit: Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:21 PM IST

मीडिया से मुखातिब भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : कहा जाता है कि जब सत्ता होती है तो सत्ता का नशा भी सिर चढ़कर बोलता है. कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय के जन्मदिन के मौके पर उन्हें केक खिलाने के लिए सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच कई अपराधी भी पहुंच गए. इन अपराधियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. जन्मदिन पार्टी के दौरान अपराधियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को केक भी खिलाया. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इसके बाद कानपुर भाजपा में हड़कंप की स्थिति है.

घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने अपना पक्ष मीडिया से सामने रखा. दीपू पांडेय ने कहा कि जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही रात में अच्छी संख्या में कार्यकर्ता घर पर आ गए थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने केक निकाला और उसके बाद केक खिलाने व बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच अगर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहुंच गए. ऐसे में उस समय उन्हें पहचानना और वहां से हटाना मुश्किल था. यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था और उन्होंने किसी भी कार्यकर्ता को खुद अपने घर पर नहीं बुलाया था.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में जब भी कोई कार्यक्रम होगा तो वह साथ के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे कि कोई अराजकतत्व कार्यकर्ताओं की भीड़ का मौके पर से फायदा न उठा सके. भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि अगर कार्यकर्ता उन्हें अपनी ओर से इसमें देते हैं तो वह भी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते हैं और अपनी तरफ से उन्हें इसने देने का प्रयास करते हैं. भीड़ में अगर कोई अराजकता तो आ गया है तो उसका सीधे तौर पर विरोध नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का मामला; राहुल गांधी के मानहानि केस में नहीं हुई सुनवाई, अब 23 अगस्त को पेशी - Rahul Gandhi Defamation Case

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली, गोलीकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - BJP leader shot in land dispute

मीडिया से मुखातिब भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : कहा जाता है कि जब सत्ता होती है तो सत्ता का नशा भी सिर चढ़कर बोलता है. कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय के जन्मदिन के मौके पर उन्हें केक खिलाने के लिए सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच कई अपराधी भी पहुंच गए. इन अपराधियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. जन्मदिन पार्टी के दौरान अपराधियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को केक भी खिलाया. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इसके बाद कानपुर भाजपा में हड़कंप की स्थिति है.

घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने अपना पक्ष मीडिया से सामने रखा. दीपू पांडेय ने कहा कि जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही रात में अच्छी संख्या में कार्यकर्ता घर पर आ गए थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने केक निकाला और उसके बाद केक खिलाने व बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच अगर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहुंच गए. ऐसे में उस समय उन्हें पहचानना और वहां से हटाना मुश्किल था. यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था और उन्होंने किसी भी कार्यकर्ता को खुद अपने घर पर नहीं बुलाया था.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में जब भी कोई कार्यक्रम होगा तो वह साथ के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे कि कोई अराजकतत्व कार्यकर्ताओं की भीड़ का मौके पर से फायदा न उठा सके. भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि अगर कार्यकर्ता उन्हें अपनी ओर से इसमें देते हैं तो वह भी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते हैं और अपनी तरफ से उन्हें इसने देने का प्रयास करते हैं. भीड़ में अगर कोई अराजकता तो आ गया है तो उसका सीधे तौर पर विरोध नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का मामला; राहुल गांधी के मानहानि केस में नहीं हुई सुनवाई, अब 23 अगस्त को पेशी - Rahul Gandhi Defamation Case

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली, गोलीकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - BJP leader shot in land dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.