कानपुर : कहा जाता है कि जब सत्ता होती है तो सत्ता का नशा भी सिर चढ़कर बोलता है. कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय के जन्मदिन के मौके पर उन्हें केक खिलाने के लिए सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच कई अपराधी भी पहुंच गए. इन अपराधियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. जन्मदिन पार्टी के दौरान अपराधियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को केक भी खिलाया. इस घटना का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इसके बाद कानपुर भाजपा में हड़कंप की स्थिति है.
घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय ने अपना पक्ष मीडिया से सामने रखा. दीपू पांडेय ने कहा कि जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही रात में अच्छी संख्या में कार्यकर्ता घर पर आ गए थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने केक निकाला और उसके बाद केक खिलाने व बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी बीच अगर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहुंच गए. ऐसे में उस समय उन्हें पहचानना और वहां से हटाना मुश्किल था. यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था और उन्होंने किसी भी कार्यकर्ता को खुद अपने घर पर नहीं बुलाया था.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में जब भी कोई कार्यक्रम होगा तो वह साथ के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेंगे कि कोई अराजकतत्व कार्यकर्ताओं की भीड़ का मौके पर से फायदा न उठा सके. भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि अगर कार्यकर्ता उन्हें अपनी ओर से इसमें देते हैं तो वह भी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते हैं और अपनी तरफ से उन्हें इसने देने का प्रयास करते हैं. भीड़ में अगर कोई अराजकता तो आ गया है तो उसका सीधे तौर पर विरोध नहीं किया जा सकता है.