ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस की गुंडागर्दी; दरोगा ने शिकायतकर्ता से कहा- मर्डर होगा तो भर देंगे पंचायतनामा, ऑडियो वायरल होने पर जांच के आदेश - Kanpur police hooliganism - KANPUR POLICE HOOLIGANISM

कानपुर के महाराजपुर थाने के एक दरोगा का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह शिकायतकर्ता से बदसलूकी करते सुनाई दे रहे हैं. जिसके पर बवाल मचा हुआ है.

Investigation continues on viral audio
वायरल ऑडियो पर जांच जारी (PHOTO credit ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 3:55 PM IST

पीड़ित ने आला अधिकारी ने लगाई गुहार (video credit ETV BHARAT)

कानपुर: यूपी की कानपुर पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. जिले में अभी एक दरोगा और सिपाही पर एक सब्जी विक्रेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड करने का मामला अभी थमा भी नहीं था, कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है, कि जब उसने फोन कर शिकायत की तो दरोगा ने उससे कहा कि तुम्हारा मर्डर होता है.. तो हो जाए क्या करें ज्यादा होगा.. तो पंचायतनामा भरवा कर आगे की कार्रवाई कर देंगे. दरोगा और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले भोलेन्द्र सोनी ने बताया कि, उनके पड़ोस में रहने वाले हरिशंकर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार को जब वह जमीन का निर्माण कार्य कर रहे थे. तभी हरिशंकर और उसके परिवार के लोग वहां पर आए और उनसे विवाद करने लगे. आरोप है, कि इसके बाद हरिशंकर और उसके परिजनों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने इस पूरे मामले की सूचना फोन कर महाराजपुर पुलिस को दी.

भोलेन्द्र सोनी ने आरोप लगाया है कि, महाराजपुर थाने के दरोगा हरविंदर बहादुर से भोलेन्द्र ने अपनी जान का खतरा बताते हुए शिकायत की और कहा कि क्या उसकी हत्या हो जाएगी. तभी पुलिस कुछ करेगी क्या इस पर दरोगा हरविंदर बहादुर ने कहा कि मर्डर हो जाएगा तो हम क्या करें ज्यादा होगा तो पंचायतनामा करवा कर जरूरी कार्रवाई कर देंगे. इस पूरी बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि, पुलिस की और से उसकी शिकायत नहीं दर्ज की गई. उल्टा दूसरे पक्ष की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने पूरे मामले पर बताया कि, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है.उसका भी पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. वायरल ऑडियो की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दरोगा ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बाद में मुकरा, FIR

पीड़ित ने आला अधिकारी ने लगाई गुहार (video credit ETV BHARAT)

कानपुर: यूपी की कानपुर पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है. जिले में अभी एक दरोगा और सिपाही पर एक सब्जी विक्रेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए सुसाइड करने का मामला अभी थमा भी नहीं था, कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है, कि जब उसने फोन कर शिकायत की तो दरोगा ने उससे कहा कि तुम्हारा मर्डर होता है.. तो हो जाए क्या करें ज्यादा होगा.. तो पंचायतनामा भरवा कर आगे की कार्रवाई कर देंगे. दरोगा और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले भोलेन्द्र सोनी ने बताया कि, उनके पड़ोस में रहने वाले हरिशंकर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार को जब वह जमीन का निर्माण कार्य कर रहे थे. तभी हरिशंकर और उसके परिवार के लोग वहां पर आए और उनसे विवाद करने लगे. आरोप है, कि इसके बाद हरिशंकर और उसके परिजनों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने इस पूरे मामले की सूचना फोन कर महाराजपुर पुलिस को दी.

भोलेन्द्र सोनी ने आरोप लगाया है कि, महाराजपुर थाने के दरोगा हरविंदर बहादुर से भोलेन्द्र ने अपनी जान का खतरा बताते हुए शिकायत की और कहा कि क्या उसकी हत्या हो जाएगी. तभी पुलिस कुछ करेगी क्या इस पर दरोगा हरविंदर बहादुर ने कहा कि मर्डर हो जाएगा तो हम क्या करें ज्यादा होगा तो पंचायतनामा करवा कर जरूरी कार्रवाई कर देंगे. इस पूरी बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि, पुलिस की और से उसकी शिकायत नहीं दर्ज की गई. उल्टा दूसरे पक्ष की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने पूरे मामले पर बताया कि, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है.उसका भी पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. वायरल ऑडियो की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दरोगा ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बाद में मुकरा, FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.