ETV Bharat / state

कालिंदी एक्सप्रेस हादसे में अब पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, जांच शुरू - KALINDI EXPRESS ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 3:16 PM IST

कानपुर में हुए कालिंदी एक्सप्रेस हादसे की जांच लगातार जारी है. अब पुलिस अफसरों को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.

Etv Bharat
शिवराजपुर स्थित मेडवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर कांबिंग करते जीआरपी व आरपीएफ के पुलिसकर्मी. (Etv Bharat)

कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ी हुई है. कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के चलते अफसरों को बिना समय देखे ही दौड़भाग करनी पड़ रही है. खुफिया एजेंसियों के अफसरों का पूरा ध्यान भी कानपुर पर है. कालिंदी एक्सप्रेस हादसे जांच के क्रम में पुलिस अफसरों को बुधवार को क्रासिंग से थोड़ी दूर पर बने टोल प्लाजा का एक वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) मिला है. पुलिस को शक है कि दो संदिग्ध युवक घटनास्थल के पास से गुजरने के बाद वहां ठहर जाते हैं. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू करा दी है. हालांकि एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने वीडियो की जांच से इंकार किया है. लेकिन, शिवराजपुर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वीडियो वायरल है, जिसमें दो युवकों को पुलिस ने तेजी से तलाशना शुरू कर दिया है.

शिवराजपुर के आसपास गांवों में बिछाया जाल: शिवराजपुर व आसपास के गांवों में अब जीआरपी व आरपीएफ ने अपना जाल बिछा दिया है. कई घरों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. सिलेंडर ब्वॉय से लेकर कई युवकों के विषय में पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ अफसरों का फोकस, उन पर जो हाल ही में जेल से छूटकर आए हैं. आरपीएफ व जीआरपी के कर्मी लगातार ट्रैक के किनारे भी कॉम्बिंग कर रहे हैं.

शाहरुख के वाट्सएप स्टेटस को देख बढ़ा शक: कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के मामले में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों ने मंगलवार देर रात शिवराजपुर निवासी जिस शाहरुख को उठाया था. उसके स्मार्टफोन में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक वाट्सएप स्टेटस शाम 7 बजे के आसपास अपलोड किया गया था. जबकि रात आठ बजे के बाद ही कालिंदी एक्सप्रेस हादसा हुआ. ऐसे में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों का शक शाहरुख पर और अधिक गहरा गया है. शाहरुख समेत 10 से अधिक लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें-कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर फिक्स कर दिया था सिलेंडर, पास में रखा पेट्रोल बम ताकि हो बड़ा धमाका


कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ी हुई है. कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के चलते अफसरों को बिना समय देखे ही दौड़भाग करनी पड़ रही है. खुफिया एजेंसियों के अफसरों का पूरा ध्यान भी कानपुर पर है. कालिंदी एक्सप्रेस हादसे जांच के क्रम में पुलिस अफसरों को बुधवार को क्रासिंग से थोड़ी दूर पर बने टोल प्लाजा का एक वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) मिला है. पुलिस को शक है कि दो संदिग्ध युवक घटनास्थल के पास से गुजरने के बाद वहां ठहर जाते हैं. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू करा दी है. हालांकि एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने वीडियो की जांच से इंकार किया है. लेकिन, शिवराजपुर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वीडियो वायरल है, जिसमें दो युवकों को पुलिस ने तेजी से तलाशना शुरू कर दिया है.

शिवराजपुर के आसपास गांवों में बिछाया जाल: शिवराजपुर व आसपास के गांवों में अब जीआरपी व आरपीएफ ने अपना जाल बिछा दिया है. कई घरों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. सिलेंडर ब्वॉय से लेकर कई युवकों के विषय में पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ अफसरों का फोकस, उन पर जो हाल ही में जेल से छूटकर आए हैं. आरपीएफ व जीआरपी के कर्मी लगातार ट्रैक के किनारे भी कॉम्बिंग कर रहे हैं.

शाहरुख के वाट्सएप स्टेटस को देख बढ़ा शक: कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के मामले में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों ने मंगलवार देर रात शिवराजपुर निवासी जिस शाहरुख को उठाया था. उसके स्मार्टफोन में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक वाट्सएप स्टेटस शाम 7 बजे के आसपास अपलोड किया गया था. जबकि रात आठ बजे के बाद ही कालिंदी एक्सप्रेस हादसा हुआ. ऐसे में पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों का शक शाहरुख पर और अधिक गहरा गया है. शाहरुख समेत 10 से अधिक लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें-कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के लिए ट्रैक पर फिक्स कर दिया था सिलेंडर, पास में रखा पेट्रोल बम ताकि हो बड़ा धमाका


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.