ETV Bharat / state

कानपुर से गायब दो नाबागिल झांसी से बरामद, शादी का झांसा देकर भगाने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार - MISSING GIRL FOUND

कानपुर पुलिस ने पिछले 15 मई से फरार दो नाबालिग लड़कियों को झांसी से किया बरामद, भगाने वाले दो आरोपी युवकों की भी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:59 PM IST

कानपुर: कानपुर शहर के कल्याणपुर इलाके से पिछले 15 मई को गायब दो नाबालिग लड़कियां के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. और लड़कियों को सकुशल बरामद भी कर लिया है. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया.

विजय ढुल के मुताबिक, नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने जो तहरीर दी गई थी, उसमें उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. ऐसे में जब पुलिस ने उन लड़कियों की तलाश शुरू कि तो सामने आया कि उन लड़कियों की दो युवकों से लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी. जिसमें युवक अपनी लगातार लोकेशन भी बदल रहे थे. ऐसे में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इन युवकों को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया. सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ ही दोनों आरोपियों शाकिर खान और अदनान को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया.

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि, आरोपी शाकिर और अदनान पहले हैदराबाद में टाइल्स बनाने का काम करते थे. आरोपी लगातार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हैदराबाद के बीच आए गए थे. इसी वजह से पुलिस को मामला सुलझाने में कुछ समय लगा. वहीं आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को बहला फुसला कर उन्हें शादी करने का भी झांसा दिया था. जिनकी बातों में फंस कर दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घरों से फरार हो गई थीं.

विजय ढुल ने बताया कि, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर लगातार उनका पीछा किया. आरोपी इन लड़कियों को कहीं बाहर भी ले जाना चाहते थे, लेकिन उनका प्लान कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. और अब उन्हें जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:कानपुर में भीषण सड़क हादसा; कार पलटने से चार महिलाओं की मौत, एक बच्ची घायल

कानपुर: कानपुर शहर के कल्याणपुर इलाके से पिछले 15 मई को गायब दो नाबालिग लड़कियां के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. और लड़कियों को सकुशल बरामद भी कर लिया है. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया.

विजय ढुल के मुताबिक, नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने जो तहरीर दी गई थी, उसमें उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. ऐसे में जब पुलिस ने उन लड़कियों की तलाश शुरू कि तो सामने आया कि उन लड़कियों की दो युवकों से लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी. जिसमें युवक अपनी लगातार लोकेशन भी बदल रहे थे. ऐसे में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इन युवकों को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया. सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ ही दोनों आरोपियों शाकिर खान और अदनान को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया.

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि, आरोपी शाकिर और अदनान पहले हैदराबाद में टाइल्स बनाने का काम करते थे. आरोपी लगातार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हैदराबाद के बीच आए गए थे. इसी वजह से पुलिस को मामला सुलझाने में कुछ समय लगा. वहीं आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को बहला फुसला कर उन्हें शादी करने का भी झांसा दिया था. जिनकी बातों में फंस कर दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घरों से फरार हो गई थीं.

विजय ढुल ने बताया कि, पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर लगातार उनका पीछा किया. आरोपी इन लड़कियों को कहीं बाहर भी ले जाना चाहते थे, लेकिन उनका प्लान कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. और अब उन्हें जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:कानपुर में भीषण सड़क हादसा; कार पलटने से चार महिलाओं की मौत, एक बच्ची घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.