कानपुर : कानपुर से रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए कानपुर के छह युवकों में तीन युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी. रविवार देर रात तीनों युवकों के शव कानपुर लाए गए. सोमवार को कानपुर में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. युवकों की मौत की खबर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा अकबरपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजा रामपाल और आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे.
![अयोध्या गए युवकों की सोशल मीडिया पर फोटो.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-03-2024/20955480_knp2.jpg)
बता दें, कानपुर के बर्रा विश्वबैंक आई-ब्लॉक में रहने वाले 6 दोस्त प्रांशु सिंह, हर्षित अवस्थी, शुभम मिश्रा, कनिष्क, कृष्णा और अमन बीते शनिवार को अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए गए थे. बीते रविवार को अयोध्या की सरयू नदी में सभी 6 दोस्त नहाने गए हुए थे. इसी दौरान नहाने के दौरान नदी में डूबने से प्रांशू सिंह, हर्षित अवस्थी, शुभम मिश्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए थे. हालांकि तीन युवकों कनिष्क, कृष्णा और अमन को घाट पर मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया. युवकों की मौत की खबर घरवालों को मिली तो सभी कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. जहां पुलिस कार्रवाई के बाद रविवार देर रात तीनों युवकों के शव कानपुर लाए गए. सोमवार को तीनों युवकों के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
![युवकों की मौत की खबर के बाद घर पहुंचे सगे संबंधी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-03-2024/20955480_knp1.jpg)
![शव पहुंचे के बाद घर पहुंचे सगे संबंधी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-03-2024/up-kan-01-teenbacchokimaut-up10075_11032024094053_1103f_1710130253_669.jpg)
नदी में डूबने से जान गंवाने वाले हर्षित अवस्थी बीए सेंकेड ईयर का स्टूडेंट था. परिवार में पिता ललित नारायण अवस्थी, मां अनीता देवी और दो बहनें आरती व मांशु हैं. हर्षित के मौत से परिवार में कोहराम में मचा है. पिता बदहवास से हो गए चुके हैं और मां रो रो कर बेसुध हो गई हैं. वहीं नदी में डूबने वाले प्रांशु सिंह चौहान के पिता ओम प्रकाश चौहान के लोहे का कारखाना है. प्रांशु के घर में पिता और मां अनीता के साथ उसका भाई सार्थक हैं. बेटे की मौत की खबर से ओमप्रकाश और अनीता दोनों ही बदहवास हो गए हैं. नदी में डूबने वाला शुभम बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था. शुभम के पिता मोहन मिश्रा हॉकर हैं और प्राइवेट नौकरी भी करते हैं. शुभम के घर में पिता के साथ उसकी मां विभा मिश्रा और छोटा भाई राजन हैं. शुभम की मौत से सभी घरवालों के हालात कोमा जैसे हैं.