ETV Bharat / state

कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटे की दम घुटने से मौत, भाई-बहन की हालत गंभीर - Death by Suffocation

कानपुर साउथ के जूही के बसंती नगर इलाके के एक परिवार के दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी चलाकर पांच लोग सो रहे थे. इनमें तीन लोगों की दम घुटने के कारण जान चली (Death by Suffocation) गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 3:53 PM IST

कानपुर में अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटे की दम घुटने से मौत. देखें खबर

कानपुर : कानपुर साउथ के जूही के बसंती नगर इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों (पिता-माता-और पुत्र) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. इसके बाद दम घुटने से तीनों की मौत हो गई. जबकि परिवार के वहीं सो रहे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती नगर में पूरनचंद्र शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. सोमवार सुबह उनके सहित उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. पता चला कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से वो रात में अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. साथ में उनके परिवार के पांच अन्य लोग भी बगल में ही सो रहे थे. परिवारजनों के अनुसार नींद के दौरान ही पूरन चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मिथला शर्मा एवं पुत्र नरेंद्र शर्मा की मौत हो गई.

सुबह करीब 8 बजे उनका दूध वाला पहुंचा, तो गेट खटखटाने पर कमरे में सो रही नरेंद्र शर्मा की पुत्री निमिशा की नींद खुली. इसके बाद पास में सो रहे उसने अपने पिता को जगाया तो वे नहीं उठे, लेकिन साथ मे लेटे उसके भाई ध्रुव शर्मा की नींद खुल गई. दोनों भाई बहनों ने सबको उठाना शुरू किया, लेकिन कोई भी अपनी नींद से नहीं जागा. इसके बाद बच्चों ने इसी घर में रह रहे आने चाचा रामजी एवं मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया.

निमिशा ने अपने परमपुरवा निवासी अपने चाचा सुधीर शर्मा को घटना की जानकारी दी, तो वे मौके पर पहुंचे. सुधीर शर्मा सभी को कानपुर स्थित कार्डियोलॉजी ले गए. वहां पर डॉक्टरों ने पूरन चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मिथला शर्मा एवं पुत्र नरेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया. निमिशा और ध्रुव की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सूचना मिलने पर जूही थाना अध्यक्ष और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार पहुंचे. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बीट अधिकारी को सूचना मिली थी. इसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी हुई कि अंगीठी जलाकर पूरा परिवार सो रहा था. दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें : CMS के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
जौनपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटे को रौंदा, मौत का लाइव वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कानपुर में अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी और बेटे की दम घुटने से मौत. देखें खबर

कानपुर : कानपुर साउथ के जूही के बसंती नगर इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों (पिता-माता-और पुत्र) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. इसके बाद दम घुटने से तीनों की मौत हो गई. जबकि परिवार के वहीं सो रहे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती नगर में पूरनचंद्र शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. सोमवार सुबह उनके सहित उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. पता चला कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से वो रात में अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. साथ में उनके परिवार के पांच अन्य लोग भी बगल में ही सो रहे थे. परिवारजनों के अनुसार नींद के दौरान ही पूरन चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मिथला शर्मा एवं पुत्र नरेंद्र शर्मा की मौत हो गई.

सुबह करीब 8 बजे उनका दूध वाला पहुंचा, तो गेट खटखटाने पर कमरे में सो रही नरेंद्र शर्मा की पुत्री निमिशा की नींद खुली. इसके बाद पास में सो रहे उसने अपने पिता को जगाया तो वे नहीं उठे, लेकिन साथ मे लेटे उसके भाई ध्रुव शर्मा की नींद खुल गई. दोनों भाई बहनों ने सबको उठाना शुरू किया, लेकिन कोई भी अपनी नींद से नहीं जागा. इसके बाद बच्चों ने इसी घर में रह रहे आने चाचा रामजी एवं मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया.

निमिशा ने अपने परमपुरवा निवासी अपने चाचा सुधीर शर्मा को घटना की जानकारी दी, तो वे मौके पर पहुंचे. सुधीर शर्मा सभी को कानपुर स्थित कार्डियोलॉजी ले गए. वहां पर डॉक्टरों ने पूरन चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मिथला शर्मा एवं पुत्र नरेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया. निमिशा और ध्रुव की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सूचना मिलने पर जूही थाना अध्यक्ष और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार पहुंचे. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बीट अधिकारी को सूचना मिली थी. इसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी हुई कि अंगीठी जलाकर पूरा परिवार सो रहा था. दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें : CMS के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
जौनपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटे को रौंदा, मौत का लाइव वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.