कानपुर : नगर निगम जोन-3 की टीम ने मंगलवार को किदवई नगर स्थित करीब 50 दुकानों को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि दुकानों पर गृहकर का लगभग 35 लाख रुपये बकाया है. दुकानों को सील करने के दौरान व्यापारियों ने काफी विरोध किया और कार्रवाई न रोकने पर विरोध प्रदर्शन भी किया.
कानपुर नगर निगम की टीम मंगलवार को सुबह आठ बजे ही किदवई नगर में स्थित त्रिवेणी मार्केट पहुंच गई थी. इस दौरान हाउस टैक्स बकाए की बात कह कर कार्रवाई शुरू की गई और यहां की लगभग 50 दुकानों को सील करा दिया गया. इस दौरान दुकानदारों ने काफी विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी.
व्यापार मंडल दक्षिण के अध्यक्ष कमल उत्तम ने बताया कि मंगलवार को किदवई नगर स्थित सभी दुकानें बंद रहती हैं. इसी दौरान सुबह आठ बजे ही नगर निगम की टीम पहुंची और बंद दुकानों पर ही सील लगा दी. व्यापारियों का कहना था कि वे समय से दुकान मालिकों को हर महीने किराया जमा करते हैं. मालिक पर हाउस टैक्स का लगभग 35 लाख रुपये बकाया है. ऐसे में दुकान मालिक की गलती का खामियाजा हम व्यापारी क्यों भुगतें. इस पर नगर निगम के अधिकारी चुप रहे, लेकिन सीलिंग की कार्रवाई नहीं रोकी. वहीं सीलिंग की कार्रवाई की जानकारी होने पर बड़ी संख्या व्यापारी मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जोनल अभियंता विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हाउस टैक्स की बड़ी बकायेदारी के चलते कार्रवाई की गई है. टैक्स जमा होने के बाद सील खोल दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : 123 करोड़ से शहर की सूरत बदलेगा नगर निगम, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
यह भी पढ़ें : एक लाख या उससे अधिक है बिल बकाया, तो कुर्की के लिए रहिये तैयार