कानपुर: सोचकर देखिए, किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अगर एक साथ चार महिलाओं की मौत हो जाए तो वह दृश्य कितना वीभत्स रहा होगा. कानपुर में मंगलवार देर रात महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर मोड़ के पास जो हादसा हुआ, उसने सभी को डरा दिया.
हादसे की पड़ताल में महाराजपुर पुलिस के सामने जो जानकारी हुई है, उसमें पता लगा है कि जिस ईको कार से एक्सीडेंट हुआ, उसके अभी तक 20 चालान कट चुके हैं. कार दो साल पुरानी है और कार पर चालान की 20 हजार रुपये राशि देय है.
इस पूरे मामले पर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है. बोले, नियमानुसार कार चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस को यह भी पता लगा है कि कार मो.अहमद के नाम पर पंजीकृत है.
केवल मची थी चीख-पुकार: कानपुर शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर मोड़ स्थित जिस स्थान पर कार हादसा हुआ, वहां केवल चीख-पुकार मची थी. परिजन भी कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर वो क्या करें? किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कई थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली थी.
हादसे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मृतकों के परिजनों से फोन पर बात करके उन्हें ढांढस बंधाया. इसी तरह अकबरपुर लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल भी मौके पर पहुंच गए थे. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि जिस परिवार में हादसा हुआ वह 28 साल से राजनीति से जुड़ा है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में भीषण सड़क हादसा; कार पलटने से चार महिलाओं की मौत, एक बच्ची घायल