ETV Bharat / state

शहर के इस बाजार से खत्म चीन के उत्पादों का दबदबा, दीपावली पर बिक रहे हैंगिंग वाले गणेश लक्ष्मी,घूमने वाला दीया

KANPUR ELECTRONIC MARKET: कानपुर के बिजली बाजार में हैंगिंग वाले गणेश लक्ष्मी, घूमने वाले दीये व गुजराती लड़ी की जबर्दस्त मांग है.

Etv Bharat
दीपावली पर बिक रहे हैंगिंग वाले गणेश लक्ष्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

कानपुर: दीपावली के पर्व पर जिस तरह पूरे शहर के बाजारों में छोटी-छोटी दुकानों पर रंग बिरंगी लाइटें और दिए जलते दिखते हैं. लगभग उतनी ही रौनक और रोशनी कानपुर के बिजली बाजार कहे जाने वाले मनीराम बगिया में भी दिखती है. शहर में सैकड़ो साल पहले बसे इस बिजली बाजार में जहां पूरे देश भर से व्यापारी दीपावली के लिए उत्पाद खरीदने पहुंचते हैं. वहीं, इस बाजार के उत्पाद कानपुर की तो 60 लाख आबादी के लोगों के घर पहुंचते ही हैं,उसके साथ ही कानपुर के आसपास भी कई अन्य शहरों के लोग यहां के उत्पाद खरीदते हैं.

इसे भी पढ़े-दीपावली पर चखेंगे बकलावा, लबून और मेवा के लड्डू का स्वाद, लुभा रहे आकर्षक गिफ्ट पैक्स

बाजार के व्यापारियों का कहना है, कि कुछ सालों पहले तक सभी बहुत परेशान रहते थे. क्योंकि इस पूरे बाजार पर चीन के उत्पादों का कब्जा हो गया था. और चीन का यहां एक अपना दबदबा था. लेकिन, जैसे-जैसे कारोबारियों ने स्वदेशी उत्पादों को तैयार करना शुरू किया, वैसे-वैसे अब स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री बहुत अधिक हो चुकी है. सालाना दीपावली पर यहां करोड़ों का कारोबार होता है.

इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टरर्स शरद अग्रवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

दीये व गुजराती लड़ी समेत कई अन्य उत्पादों की जबर्दस्त मांग: इस पूरे मामले पर कानपुर इलेक्ट्रिक कोन्ट्रेक्टरर्स और मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया, कि हर साल की तरह इस साल भी कई नए उत्पाद बाजार में आए हैं. उन्होंने बताया, इस साल दीपावली पर बाजार में हैंगिंग वाले गणेश लक्ष्मी, घूमने वाले दीये व गुजराती लड़ी की जबर्दस्त मांग है. इसके अलावा कई अन्य उत्पाद हैं, उनको भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया, इन उत्पादों की रेंज 25 रूपये से लेकर 500 रुपये के बीच की है. इस पूरे बाजार में सभी उत्पाद थोक रेट पर ही दिए जाते हैं.

यह भी पढ़े-चमकने वाली झालर की पटाखें जैसी आवाज, बेहद खूबसूरत है दिवाली का ये आइटम

कानपुर: दीपावली के पर्व पर जिस तरह पूरे शहर के बाजारों में छोटी-छोटी दुकानों पर रंग बिरंगी लाइटें और दिए जलते दिखते हैं. लगभग उतनी ही रौनक और रोशनी कानपुर के बिजली बाजार कहे जाने वाले मनीराम बगिया में भी दिखती है. शहर में सैकड़ो साल पहले बसे इस बिजली बाजार में जहां पूरे देश भर से व्यापारी दीपावली के लिए उत्पाद खरीदने पहुंचते हैं. वहीं, इस बाजार के उत्पाद कानपुर की तो 60 लाख आबादी के लोगों के घर पहुंचते ही हैं,उसके साथ ही कानपुर के आसपास भी कई अन्य शहरों के लोग यहां के उत्पाद खरीदते हैं.

इसे भी पढ़े-दीपावली पर चखेंगे बकलावा, लबून और मेवा के लड्डू का स्वाद, लुभा रहे आकर्षक गिफ्ट पैक्स

बाजार के व्यापारियों का कहना है, कि कुछ सालों पहले तक सभी बहुत परेशान रहते थे. क्योंकि इस पूरे बाजार पर चीन के उत्पादों का कब्जा हो गया था. और चीन का यहां एक अपना दबदबा था. लेकिन, जैसे-जैसे कारोबारियों ने स्वदेशी उत्पादों को तैयार करना शुरू किया, वैसे-वैसे अब स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री बहुत अधिक हो चुकी है. सालाना दीपावली पर यहां करोड़ों का कारोबार होता है.

इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टरर्स शरद अग्रवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

दीये व गुजराती लड़ी समेत कई अन्य उत्पादों की जबर्दस्त मांग: इस पूरे मामले पर कानपुर इलेक्ट्रिक कोन्ट्रेक्टरर्स और मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया, कि हर साल की तरह इस साल भी कई नए उत्पाद बाजार में आए हैं. उन्होंने बताया, इस साल दीपावली पर बाजार में हैंगिंग वाले गणेश लक्ष्मी, घूमने वाले दीये व गुजराती लड़ी की जबर्दस्त मांग है. इसके अलावा कई अन्य उत्पाद हैं, उनको भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया, इन उत्पादों की रेंज 25 रूपये से लेकर 500 रुपये के बीच की है. इस पूरे बाजार में सभी उत्पाद थोक रेट पर ही दिए जाते हैं.

यह भी पढ़े-चमकने वाली झालर की पटाखें जैसी आवाज, बेहद खूबसूरत है दिवाली का ये आइटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.