कानपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले एकता गुप्ता की हत्या हुई थी. ग्रीनपार्क स्टेडियम में काम करने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी पर कत्ल का आरोप लगा था. आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया था. महिला का शव डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड में मिला था. आरोपी को जेल भेज दिया गया था. अब जिम ट्रेनर के स्मार्टफोन से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
कमिश्नरेट पुलिस के एक आला अफसर ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि आरोपी विमल के स्मार्टफोन में 11 और महिलाओं के कांटेक्ट नंबर मिले हैं. इन महिलाओं से वह संपर्क में था. पुलिस ने यह भी दावा है कि फोन में अश्लील चैट भी मिली हैं. अब पुलिस विमल सोनी और एकता गुप्ता के सीडीआर को भी निकालने की कवायद कर रही है.
साजिश में शामिल रिश्तेदारों के बढ़ेंगे नाम : कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया आरोपी विमल सोनी के कई रिश्तेदारों के नाम को भी इस हत्याकांड की साजिश में शामिल किया जाएगा. जांच में यह पता चला है कि विमल के कई रिश्तेदारों ने विमल से लगातार संपर्क रखा. उसकी मदद भी की. वहीं विमल ने एकता गुप्ता को रास्ते से हटाने की योजना भी कई दिनों पहले बना ली थी. केवल एक पंच में ही एकता की मौत हो जाएगी यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. पुलिस को विमल ने यही बताया था कि जिस दिन एकता से झगड़ा किया था, उसी दिन एक बैग मंगवाया था. उसमें कपड़े और जरूरत का सारा सामान भी रख लिया था.
पूछ रहे बच्चे मम्मी को क्यों मारा : एकता गुप्ता के कारोबारी पति राहुल गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल का कहना है कि अब बच्चे रोज पूछते हैं की मम्मी को क्यों मारा गया. राहुल ने बताया कि 24 जून को जब एकता को जिम जाना था तो 23 जून की रात में बच्चों ने भी एकता से कहा था वह जिम न जाए. इसके अलावा खुद उसने भी मना किया था, लेकिन एकता ने किसी की नहीं सुनी. उसने बात मान ली होती तो शायद आज वह जिंदा होती.
यह भी पढ़ें : एकता गुप्ता हत्याकांड; शव ठिकाने लगाने के लिए जिम ट्रेनर ने 45 मिनट में ही खोद डाला 10 फीट गहरा गड्ढा