ETV Bharat / state

पथरी के ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी थी तौलिया, कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर समेत तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा - doctor left towel in woman stomach - DOCTOR LEFT TOWEL IN WOMAN STOMACH

पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया था. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई बार पुलिस से शिकायत की.लेकिन, पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Etv Bharat
कोर्ट के आदेश के बाद कानपुर डॉक्टर पर मुकदमा हुआ दर्ज (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 1:33 PM IST

कानपुर: शहर के उर्सला अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन लोगों पर कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है, कि उर्सला अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉ.पीके मिश्रा ने एक महिला के पेट में तौलिया छोड़ दी. इस वजह से महिला की मौत हो गई. पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब 1 साल बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया है.

एक साल बाद मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच: कानपुर साउथ के यशोदा नगर निवासी मजदूर रऊफ खान ने बताया, कि बीते साल 8 जून 2023 को उनकी 36 वर्षीय पत्नी बुशरा को पथरी के ऑपरेशन के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है, कि इस दौरान डॉक्टर पीके मिश्रा ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेशन किया था. अस्पताल से 16 जून को डिस्चार्ज होने के बाद जब उनकी पत्नी के पेट में लगातार दर्द होने लगा, तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. आरोप है, कि वह उन्हें जल्द ठीक होने की बात कह कर काफी समय तक टहलाते रहे. जिसके बाद उन्होंने पत्नी को रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जाकर दिखाया.

इसे भी पढ़े-गॉलब्लैडर की पथरी की जगह डॉक्टर ने निकाल दिया यूट्रस, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

निजी अस्पताल में 12 अगस्त को डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो पेट से तोलिया निकला. तब जाकर उन्हें जानकारी हुई की डॉक्टर मिश्रा और उनके सहयोगियों ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही करते हुए पत्नी के पेट में तौलिया छोड़ दिया. बीती 14 अगस्त 2023 को उनकी पत्नी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई बार पुलिस से शिकायत की.लेकिन, पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, कि कोर्ट के आदेश पर डॉ. पीके मिश्रा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला बॉयो मेडिकल डिवाइस सेंटर, एक छत के नीचे तैयार होंगे कई मेडिकल इक्विपमेंट - VARANASI NEWS

कानपुर: शहर के उर्सला अस्पताल के डॉक्टर समेत तीन लोगों पर कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है, कि उर्सला अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान डॉ.पीके मिश्रा ने एक महिला के पेट में तौलिया छोड़ दी. इस वजह से महिला की मौत हो गई. पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब 1 साल बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया है.

एक साल बाद मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच: कानपुर साउथ के यशोदा नगर निवासी मजदूर रऊफ खान ने बताया, कि बीते साल 8 जून 2023 को उनकी 36 वर्षीय पत्नी बुशरा को पथरी के ऑपरेशन के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है, कि इस दौरान डॉक्टर पीके मिश्रा ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेशन किया था. अस्पताल से 16 जून को डिस्चार्ज होने के बाद जब उनकी पत्नी के पेट में लगातार दर्द होने लगा, तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. आरोप है, कि वह उन्हें जल्द ठीक होने की बात कह कर काफी समय तक टहलाते रहे. जिसके बाद उन्होंने पत्नी को रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जाकर दिखाया.

इसे भी पढ़े-गॉलब्लैडर की पथरी की जगह डॉक्टर ने निकाल दिया यूट्रस, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

निजी अस्पताल में 12 अगस्त को डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो पेट से तोलिया निकला. तब जाकर उन्हें जानकारी हुई की डॉक्टर मिश्रा और उनके सहयोगियों ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही करते हुए पत्नी के पेट में तौलिया छोड़ दिया. बीती 14 अगस्त 2023 को उनकी पत्नी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई बार पुलिस से शिकायत की.लेकिन, पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, कि कोर्ट के आदेश पर डॉ. पीके मिश्रा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़े-IIT BHU में तैयार होगा देश का पहला बॉयो मेडिकल डिवाइस सेंटर, एक छत के नीचे तैयार होंगे कई मेडिकल इक्विपमेंट - VARANASI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.