कानपुर देहात : जिले में एक बार फिर से डंपर के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रनियां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक की हालत नाजुक देख के उसे जनपद कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है.
शेरपुर तरौंदा गांव के रहने वाले चार युवक अजय, आदित्य, अमन और ज्ञानू चिरौरा गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर बाइक से वापस आ रहे थे. रानियां कस्बे के पास द विलेज ढाबे के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में अजय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आदित्य, अमन और ज्ञानू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से आदित्य और अमन की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. जहां चिकित्सक ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. ज्ञानू का जिला अस्पताल और अमन का कानपुर अस्पताल में उपचार जारी है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात: लेंटर गिरने से घायल मजदूर को सड़क किनारे छोड़ा, हुई मौत