कानपुर/लखनऊ : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ रेप का मामला सामने आया है. अस्पताल में काम करने वाले एक युवक ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने नर्स के साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी की हरकतों से आजिज नर्स ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता के मुताबिक वह कल्याणपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है. अस्पताल में काम करने के दौरान सहकर्मी दुर्गेश निषाद से उसकी मुलाकात और जान पहचान हो गई. इस दौरान उसने कई बार प्रपोज किया, लेकिन उसके प्रस्ताव को उसने ठुकरा दिया.
इसके बाद अगस्त में दुर्गेश अचानक एक दिन कमरे में जबरदस्ती घुस आया और दुष्कर्म किया. इस बीच उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. इसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. दुर्गेश की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता नर्स ने कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी दुर्गेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ में डीजे संचालक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में डीजे संचालक में नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. नाबालिग शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थी. पीड़ित ने कहा कि डीजे संचालक ने देर रात 2 बजे उसके साथ दुष्कर्म किया. इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.