ETV Bharat / state

स्कूल के पास लगे फ्रीजर में उतरा करंट, पानी पीने गए 8 साल के बच्चे की मौत

KANNAUJ ELECTRICITY ACCIDENT : परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप. बोले-समय पर हो जाती सुनवाई तो नहीं जाती बेटे की जान.

परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप.
परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कन्नौज : जिले के सौरिख इलाके एक गांव में स्कूल के पास लगे सरकारी फ्रीजर में करंट उतर आया. पानी पीने गया 8 साल का बच्चा इसकी चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्चा कक्षा 2 में पढ़ता था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार ने फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार फ्रीजर में काफी दिनों से करंट आ रहा है. उन्होंने ब्लॉक प्रमुख से भी शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

करंट की चपेट में आकर बच्चे की जान चली गई. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना इलाके के अरूहो गांव की है. यहां के विटला देवी स्कूल के पास ठंडे पानी के लिए सरकारी फ्रीजर लगा है. गांव के रणवीर सिंह का 8 वर्षीय बेटा प्रबल बुधवार की शाम को पानी पीने गया था. इसी दौरान वह फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा. आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी.

परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे को फ्रीजर से अलग करने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई. रणवीर सिंह के 5 बच्चे हैं. चार लड़के और एक लड़की हैं. इसमें प्रबल सबसे छोटा था. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था.

प्रबल के चाचा अवनीश चंद्र ने बताया कि जब से फ्रीजर लगा है, तभी से इसमें करंट आ रहा है. फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार से कई बार शिकायत की गई थी. हर बार वह वादा करके बात टाल जाता था. इस बारे में ब्लॉक प्रमुख से भी शिकायत की गई थी. उन्होंने भी ठेकेदार को फोन किया था. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई.

मामले में छिबरामऊ के सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग

कन्नौज : जिले के सौरिख इलाके एक गांव में स्कूल के पास लगे सरकारी फ्रीजर में करंट उतर आया. पानी पीने गया 8 साल का बच्चा इसकी चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्चा कक्षा 2 में पढ़ता था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार ने फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार फ्रीजर में काफी दिनों से करंट आ रहा है. उन्होंने ब्लॉक प्रमुख से भी शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

करंट की चपेट में आकर बच्चे की जान चली गई. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना इलाके के अरूहो गांव की है. यहां के विटला देवी स्कूल के पास ठंडे पानी के लिए सरकारी फ्रीजर लगा है. गांव के रणवीर सिंह का 8 वर्षीय बेटा प्रबल बुधवार की शाम को पानी पीने गया था. इसी दौरान वह फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा. आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी.

परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे को फ्रीजर से अलग करने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई. रणवीर सिंह के 5 बच्चे हैं. चार लड़के और एक लड़की हैं. इसमें प्रबल सबसे छोटा था. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था.

प्रबल के चाचा अवनीश चंद्र ने बताया कि जब से फ्रीजर लगा है, तभी से इसमें करंट आ रहा है. फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार से कई बार शिकायत की गई थी. हर बार वह वादा करके बात टाल जाता था. इस बारे में ब्लॉक प्रमुख से भी शिकायत की गई थी. उन्होंने भी ठेकेदार को फोन किया था. इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. लापरवाही के कारण ही बच्चे की जान गई.

मामले में छिबरामऊ के सीओ ओमकारनाथ शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.