कन्नौज: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर उस वक्त एक सड़क हादसा हो गया, जब सवारियों से भरी बस चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. बताया जा रहा है, कि जिस वक्त नींद की झपकी आई बस की रफ्तार इतनी तेज थी, कि वह अपने आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी.
कन्नौज जिले से गुजरने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 189 किलोमीटर माइल्स पर सुबह करीब 4 बजे बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बस में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. बस सवार घायलों को आनन फानन में पास के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है, कि घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.
तिर्वा कोतवाली निरीक्षण जितेंद्र कुमार ने बताया, कि सवारियों से बस गोरखपुर से मथुरा जा रही थी. इसी दौरान धीमी गति से चल रहे ट्रक की पीछे बस की टक्कर हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनको गंतव्य स्थान पर रवाना कर दिया गया है. बस ड्राइवर को ज्यादा चोट आने पर उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायलों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़े-बरेली में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक की मौत, साथी गंभीर - Bareilly road accident