कन्नौजः जिले में हुए बहुचर्चित रेप कांड में सहआरोपी पीड़िता की बुआ और नीलू यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. सदर कोतवाली में करीब 3 घंटे तक बुआ और आरोपी नवाब के भाई नीलू से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. मेडिकल चेकअप के बाद जिला अस्तपाल से बाहर निकलते आरोपी नीलू यादव मीडिया के सामने खामोश रहा. वहीं, धक्कामुक्की के बीच पीड़िता की बुआ ने चौंकाने वाले बयान दिया. बुआ ने भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया और भाजपा नेता अरविन्द सिंह पर पूरी साजिश रचने का आरोप लगाया. आरोपी बुआ ने कहा कि जल्दी जेल से आउंगी फिर बताउंगी. फिलहाल मेडिकल के बाद दोनों आरोपियों को फिर से जेल भेज दिया गया है.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी नीलू यादव कोर्ट में हाजिर हुआ था. नीलू यादव से पूछताछ करनी थी, जिसके चलते कोर्ट से पीसीआर मांगी गयी थी, जो एक विधिक प्रक्रिया है. इसके बाद पीड़िता की बुआ और नीलू यादव को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई. जिसमें कई साक्ष्य मिले हैं. इन्हें विवेचना में शामिल किया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पर लगाए गए आरोप के सवाल के जवाब में सीओ सिटी ने कहा कि आरोपी बुआ पहले किसी और पर आरोप लगा रही थी. पुलिस के पास वैज्ञानिक सबूत है. पुलिस आरोपी बुआ के आरोप की भी जांच करेगी.
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को नाबालिग लड़की ने समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने मौके से आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था. वहीं, नाबालिग को ले जाने वाली उसकी बुआ को पुलिस ने कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया था. बुआ ने पूछताछ में बताया कि आरोपी के भाई नीलू यादव ने उसको पैसे का लालच देकर कहा था कि वह लड़की का मेडिकल न कराए साथ ही बयान से भी लड़की को मुकरवा दे. मुख्य आरोपी नवाब सिंह तभी से जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ें-
कन्नौज रेप केस; आरोपी नीलू यादव और बुआ को रिमांड पर लेने की मंजूरी, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
कन्नौज रेप केस: नवाब सिंह के भाई नीलू यादव ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
कन्नौज रेप कांड में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, पीड़िता से DNA मैच