ETV Bharat / state

कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 20 से ज्यादा लोग झुलसे, 15 मिनट तक घरों में दौड़ता रहा करंट - kannuj news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर में बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से हादसा (Injured by Electric Current) हो गया. करीब 15 तक घरों में करंट दौड़ता रहा. इससे 20 ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी का सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कन्नौज में हाईटेंशन लाइन से दुर्घटना.
कन्नौज में हाईटेंशन लाइन से दुर्घटना. (Photo Credit: ETV Bharat)

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर में बुधवार रात तेज बारिश के दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया. इसके बाद सीमांतनगर के एक दर्जन से ज्यादा घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इससे घरों में मौजूद 38 से ज्यादा लोग झुलस गए. इसके बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. करीब 15 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद होने के बाद परिजन झुलसे लोगों के लेकर अस्पताल पहुंचे. दो लोगों की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं हाई वोल्टेज करंट से घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए हैं.

घटना गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर की है. यहां बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर मौजूद थे. इसी बीच सीमांतनगर मोहल्ले में रहने वाले नन्हें, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर घरों की छत पर जा गिरा. घरों के अंदर मौजूद लोग बिजली करंट के झटके से बेहोश होने लगे. तार टूटने की घटना से मोहल्ले के लोग सहम गए. आसपास के लोग लोगों की चीख पुकार सुनते रहे, लेकिन तेज करंट होने के चलते वह लोगों की मदद भी नहीं कर पाए. इसी बीच कुछ लोग बिजली उपकेंद्र दौड़ कर गए. लोगों ने घटना की जानकारी दी तब जाकर बिजलीकर्मियों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर दी. जब तक बिजली सप्लाई बंद होती तब तक कई लोग झुलस गए. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद आसपास के लोगों ने घरों के अंदर बेहोश पड़े लोगों की मदद की.

बताया गया है कि एचटी लाइन का तार टूटने से बच्चों व महिलाओं समेत तकरीबन 38 लोग करंट की चपेट में आए हैं. जिनमें से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. दो से तीन गंभीर घायलों को रेफर भी किया गया है. मामले में आरके भारती, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड छिबरामऊ ने बताया कि बिजली लाइन पुरानी है. यहां लोगों ने हाईटेंशन लाइन के नीचे अपने घर बना लिए हैं. घटना के संबंध में एसडीओ से वार्ता करके विस्तृत जानकारी की जाएगी. मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर में बुधवार रात तेज बारिश के दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया. इसके बाद सीमांतनगर के एक दर्जन से ज्यादा घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इससे घरों में मौजूद 38 से ज्यादा लोग झुलस गए. इसके बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. करीब 15 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद होने के बाद परिजन झुलसे लोगों के लेकर अस्पताल पहुंचे. दो लोगों की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं हाई वोल्टेज करंट से घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए हैं.

घटना गुरसहायगंज कोतवाली के सीमांत नगर की है. यहां बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर मौजूद थे. इसी बीच सीमांतनगर मोहल्ले में रहने वाले नन्हें, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर घरों की छत पर जा गिरा. घरों के अंदर मौजूद लोग बिजली करंट के झटके से बेहोश होने लगे. तार टूटने की घटना से मोहल्ले के लोग सहम गए. आसपास के लोग लोगों की चीख पुकार सुनते रहे, लेकिन तेज करंट होने के चलते वह लोगों की मदद भी नहीं कर पाए. इसी बीच कुछ लोग बिजली उपकेंद्र दौड़ कर गए. लोगों ने घटना की जानकारी दी तब जाकर बिजलीकर्मियों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर दी. जब तक बिजली सप्लाई बंद होती तब तक कई लोग झुलस गए. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद आसपास के लोगों ने घरों के अंदर बेहोश पड़े लोगों की मदद की.

बताया गया है कि एचटी लाइन का तार टूटने से बच्चों व महिलाओं समेत तकरीबन 38 लोग करंट की चपेट में आए हैं. जिनमें से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. दो से तीन गंभीर घायलों को रेफर भी किया गया है. मामले में आरके भारती, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड छिबरामऊ ने बताया कि बिजली लाइन पुरानी है. यहां लोगों ने हाईटेंशन लाइन के नीचे अपने घर बना लिए हैं. घटना के संबंध में एसडीओ से वार्ता करके विस्तृत जानकारी की जाएगी. मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आया लाइनमैन, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : कन्नौज: इलाज न मिलने पर करंट से घायल किसान की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.