ETV Bharat / state

कांकेर की लुटेरी बेटी, दो ब्वॉयफ्रेंड के साथ मां के घर में की चोरी, नौ लाख रुपये किए साफ ! - Nandanmara Of North Bastar - NANDANMARA OF NORTH BASTAR

कांकेर में एक बेटी ने अपनी मां के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. कैसे उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

STEALING MONEY FROM MOTHER HOUSE
कांकेर पुलिस की कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 3:36 PM IST

Updated : May 13, 2024, 10:34 PM IST

कांकेर में बेटी ने की मां के घर चोरी (ETV BHARAT)

कांकेर: नंदनमारा गांव में 9 लाख रुपये की चोरी की वारदात को कांकेर पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने एक 45 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला ने अपनी मां के घर में 9 लाख रुपये की चोरी की.

दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर की चोरी: आरोपी महिला ने 9 मई की रात अपने दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर घर में चोरी की. उसने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया और घर में रखे 9 लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिए.

"कांकेर के नंदनमारा गांव में चरणबाती कोर्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में उन्होंने 9 लाख रुपये की चोरी की बात का जिक्र किया था. महिला ने बताया था कि कुछ दिन पहले उन्होंने जमीन बेचकर 12 लाख रुपये हासिल किए थे. जिसमें तीन लाख रुपये घर बनाने में खर्च हो गए. 9 लाख रुपये उसने घर की अलमारी में रख दिया था. 9 मई को उसके घर से 9 लाख रुपये की चोरी हो गई. इस केस की जांच में हमने मुखबिर की मदद ली. जिसके बाद महिला की बेटी पर हमे शक हुआ. उसे हमने गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया है. हमने चोरी के पैसे 9 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.": मनीषा रावटे, एडिशनल एसपी, कांकेर

9 मई की रात को की चोरी: आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 मई की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब रात में सब लोग सो रहे थे तब उसने अपने दो पुरुष सहयोगी सोमारू पांडे और शीतल नायक के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. उसने सबसे पहले अपने पुरुष मित्रों को घर में पैसे की बात बताई फिर 9 मई की रात को चोरी की प्लानिंग बनाई. पुलिस ने इस केस में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

71 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी करने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार, फर्जी बिल से लगा रहा था चूना

सूने मकानों पर धावा बोलता था पारधी गैंग, दुर्ग पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

कांकेर में बेटी ने की मां के घर चोरी (ETV BHARAT)

कांकेर: नंदनमारा गांव में 9 लाख रुपये की चोरी की वारदात को कांकेर पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने एक 45 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला ने अपनी मां के घर में 9 लाख रुपये की चोरी की.

दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर की चोरी: आरोपी महिला ने 9 मई की रात अपने दो पुरुष मित्रों के साथ मिलकर घर में चोरी की. उसने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया और घर में रखे 9 लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिए.

"कांकेर के नंदनमारा गांव में चरणबाती कोर्राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में उन्होंने 9 लाख रुपये की चोरी की बात का जिक्र किया था. महिला ने बताया था कि कुछ दिन पहले उन्होंने जमीन बेचकर 12 लाख रुपये हासिल किए थे. जिसमें तीन लाख रुपये घर बनाने में खर्च हो गए. 9 लाख रुपये उसने घर की अलमारी में रख दिया था. 9 मई को उसके घर से 9 लाख रुपये की चोरी हो गई. इस केस की जांच में हमने मुखबिर की मदद ली. जिसके बाद महिला की बेटी पर हमे शक हुआ. उसे हमने गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया है. हमने चोरी के पैसे 9 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं.": मनीषा रावटे, एडिशनल एसपी, कांकेर

9 मई की रात को की चोरी: आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 मई की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब रात में सब लोग सो रहे थे तब उसने अपने दो पुरुष सहयोगी सोमारू पांडे और शीतल नायक के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. उसने सबसे पहले अपने पुरुष मित्रों को घर में पैसे की बात बताई फिर 9 मई की रात को चोरी की प्लानिंग बनाई. पुलिस ने इस केस में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

71 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी करने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार, फर्जी बिल से लगा रहा था चूना

सूने मकानों पर धावा बोलता था पारधी गैंग, दुर्ग पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

Last Updated : May 13, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.