कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा में बीजेपी पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को विभागों में सरकारी विभागों का बंटवारा कर दिया है. सरकारी विभागों के काम की निगरानी के लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की तैनाती कर दी है. जिसका हस्ताक्षर वाला आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल है.
विभागों के निगरानी की क्या है वजह ? : विभागों के काम की निगरानी भारतीय जनता पार्टी के चारामा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू का हस्ताक्षर वाला आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस आदेश पत्र को लेकर जब ओमप्रकाश साहू से सवाल किया गया तो उन्होंने चारामा में सभी विभागों के कार्य देखने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की तैनाती करने की बात कही.
"बीजेपी मंडल चारामा की यह एक व्यवस्था है, क्योंकि क्षेत्र में हमारे स्थानीय विधायक हैं नहीं. आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के काम छोटे छोटे विभागों में रहती है. इन कामों को देखने के लिए सभी विभागों में भाजपा नेताओं को देखरेख करने का आदेश निकाला गया है." - ओमप्रकाश साहू, चारामा मंडल अध्यक्ष, बीजेपी
मीडिया के सवालों से बचते दिखे बीजेपी जिलाध्यक्ष : जब इस संबंध में बीजेपी जिलाध्यक्ष सतीश लटिया से सवाल किया गया तो उन्होंने "मुझे इस बार में जानकारी नहीं है" कहते हुए पल्ला झाड़ लिया और सवालों से बचते दिखे.
कांग्रेस का बीजेपी पर गंभीर आरोप : चारामा बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश के जारी होते ही कांग्रेस नेताओं बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को सरकारी विभाग में तैनाती कर सरकारी काम में हस्तक्षेप कर रही है. यह अपने आप में एक अनोखा आदेश है, जहां किसी सरकारी कार्यालय में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता तैनात होंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस की सावित्री मांडवी विधायक निर्वाचित हुईं हैं. भानुप्रतापुर विधानसभा अंतर्गत चारामा ब्लॉक भी पड़ता है. वहीं अब चारामा बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का यह आदेश सामने आते ही यहां का सियासी पारा हाई हो गया है.