कांकेर: छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. इनमें कांकेर लोकसभा सीट काफी अहम माना जाता है. महानदी के तट से सटे विशाल भू-भाग का एक बड़ा भाग कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है. इस क्षेत्र में महानदी बहती है और गढ़िया पहाड़ इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगा देता है. इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या काफी अधिक है. 26 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में 42 फीसदी आबादी आदिवासियों की है. यही कारण है कि यहां के मूल मुद्दे आदिवासियों से जुड़े हुए हैं. ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण विकास से अछूता है.
नक्सल समस्या सहित ये मुद्दे हावी: कांकेर लोकसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नक्सल प्रभावित है. यहां नक्सलियों की उपस्थिति हमेशा बनी रहती है. यही कारण है कि कांकेर लोकसभा सीट के संवेदनशील क्षेत्रों में विकास काफी मुश्किल से पहुंच पाता है. हालांकि समय के साथ-साथ कई क्षेत्रों में धीरे-धीरे विकास पहुंच रहा है. इस क्षेत्र में आज भी कई जगहों में शिक्षा के साथ-साथ विकास की कमी है. कई जगहों पर पेयजल की समस्या है.यहां के लोग आज भी झील-झरना और तुर्रा के पानी के सहारे जी रहे हैं. वहीं, पक्की सड़क यहां के ग्रामीणों के लिए सपने जैसा है. यहां के लोग पेयजल, बिजली और शिक्षा के साथ ही मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान करते हैं.
कांकेर लोकसभा सीट का संसदीय इतिहास : साल 1999 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 10,36799 थी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सोहन पोटाई ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 3,18,040 वोट मिले थे. वहीं, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 11,52,128 थी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सोहन पोटाई ने जीत हासिल की और सांसद बने. उन्हें कुल 2,74,294 वोट मिले थे.
2009 से 2019 के बीच हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर: साल 2009 में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 12,96,734 थी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सोहन पोटाई ने 3,41,131 वोटों से जीत हासिल की. वहीं, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14,48,375 थी. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी ने 4,65,215 वोटों से जीत हासिल की. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15,58,952 थी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी ने 5,46,233 वोटों से जीत हासिल की थी.
कांकेर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास
- साल 1967 में बीजेएस उम्मीदवार टीएसपी शाह को मिली जीत
- साल 1971 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद विश्राम ने मारी बाजी
- साल 1977 में बीएलडी उम्मीदवार अघन सिंह ने जीत दर्ज की
- साल 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद नेताम बने सांसद
- साल 1984 में दोबारा कांग्रेस के अरविंद नेताम ने जीत हासिल की.
- साल 1989 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद नेताम ने तीसरी बार जीता दंगल
- साल 1991 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद नेताम ने चौथी बार किया कमाल
- साल 1996 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद नेताम पांचवीं बार सांसद बने.
- साल 1998 में बीजेपी उम्मीदवार सोहन पोटाई को जीत मिली.
- साल 1999 में बीजेपी से सोहन पोटाई दोबारा सांसद बने.
- साल 2004 में बीजेपी से सोहन पोटाई को तीसरी बार जीत मिली
- साल 2009 में बीजेपी के सोहन पोटाई चौथी बार सांसद बने
- साल 2014 में बीजेपी से विक्रम उसेंडी सांसद बने
- साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी को मिली जीत
पिछले लोकसभा चुनाव में कांकेर का मतदान प्रतिशत
- साल 1999 लोकसभा चुनाव में 56.54 फीसद मतदान
- साल 2004 लोकसभा चुनाव में 48.09 फीसद मतदान
- साल 2009 लोकसभा चुनाव में 57.2 फीसद मतदान
- साल 2014 लोकसभा चुनाव में 70.22 फीसद मतदान
- साल 2019 लोकसभा चुनाव में 74.36 फीसद मतदान