ETV Bharat / state

मुझे जनता ने नहीं कलेक्टर ने हराया,ऊपर से आया ईवीएम बदलने का निर्देश :बीरेश ठाकुर - Kanker Loksabha Congress Candidate - KANKER LOKSABHA CONGRESS CANDIDATE

Kanker Loksabha Congress Candidate allegation कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.बीरेश ने ईवीएम बदले जाने के आरोप के साथ ये भी कहा कि कलेक्टर ने मेरी हार में अहम भूमिका निभाई है. Biresh Thakur accuses collector Demand for investigation of EVMs

Kanker Loksabha Congress Candidate allegation
मुझे जनता ने नहीं कलेक्टर ने हराया :बीरेश ठाकुर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 3:34 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट कांग्रेस ने बेहद कम वोटों से हारा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीरेश ठाकुर ने 4 केंद्रों के ईवीएम बदले जाने के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा है.

ईवीएम बदलने का लगाया आरोप : बीरेश ठाकुर ने चारों केंद्रों के ईवीएम की जांच की मांग की है.जिसमें बालोद विधानसभा के दो,गुण्डरदेही का एक और सिहावा विधानसभा क्षेत्र का एक ईवीएम है.बीरेश ठाकुर ने कहा कि मतदान के बाद जो ईवीएम के नम्बर एजेंट को दिए गए थे मतगणना के दिन वो नम्बर बदल कैसे गए. इसका जवाब निर्वाचन आयोग को देना होगा.

मुझे जनता ने नहीं कलेक्टर ने हराया,ऊपर से आया ईवीएम बदलने का निर्देश :बीरेश ठाकुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस ईवीएम पर गड़बड़ी को आशंका हो उसकी जांच करवाई जा सकती है,इसलिए 4 ईवीएम जिनके नंबर अलग-अलग हैं.उनकी जांच के लिए आवेदन दिया है.''-बीरेश ठाकुर,कांग्रेस प्रत्याशी

तत्कालीन कलेक्टर पर भी संगीन आरोप : बीरेश ठाकुर ने तत्कालीन कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि 16वे राउंड के बाद 2 घंटे तक मतगणना का कोई अपडेट ही नही दिया गया. इस दौरान बीरेश ने कांकेर कलेक्टर के मोबाइल डिटेल जांच करने की भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें ऊपर से फोन आने लगे थे. अगर उनके काल डिटेल की जांच की जाए तो सब साबित हो जाएगा. कांग्रेस को हराने में अहम भूमिका निभाने के लिए कलेक्टर को आचार संहिता हटते ही प्रमोशन मिलने की भी बात बीरेश ने कही है.

प्रत्याशी करवा सकते हैं ईवीएम की जांच : वहीं इस पूरे मामले में वर्तमान कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ईवीएम जांच करवाई जा सकती है. कांग्रेस प्रत्याशी ने जांच के लिए आवेदन सौंपा है जिस पर नियम के तहत आगे कार्यवाही की जाएगी.

कांकेर की छोटी जीत को भोजराग नाग ने बताया बड़ा कमाल

कांकेर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट कांग्रेस ने बेहद कम वोटों से हारा. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीरेश ठाकुर ने 4 केंद्रों के ईवीएम बदले जाने के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा है.

ईवीएम बदलने का लगाया आरोप : बीरेश ठाकुर ने चारों केंद्रों के ईवीएम की जांच की मांग की है.जिसमें बालोद विधानसभा के दो,गुण्डरदेही का एक और सिहावा विधानसभा क्षेत्र का एक ईवीएम है.बीरेश ठाकुर ने कहा कि मतदान के बाद जो ईवीएम के नम्बर एजेंट को दिए गए थे मतगणना के दिन वो नम्बर बदल कैसे गए. इसका जवाब निर्वाचन आयोग को देना होगा.

मुझे जनता ने नहीं कलेक्टर ने हराया,ऊपर से आया ईवीएम बदलने का निर्देश :बीरेश ठाकुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस ईवीएम पर गड़बड़ी को आशंका हो उसकी जांच करवाई जा सकती है,इसलिए 4 ईवीएम जिनके नंबर अलग-अलग हैं.उनकी जांच के लिए आवेदन दिया है.''-बीरेश ठाकुर,कांग्रेस प्रत्याशी

तत्कालीन कलेक्टर पर भी संगीन आरोप : बीरेश ठाकुर ने तत्कालीन कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि 16वे राउंड के बाद 2 घंटे तक मतगणना का कोई अपडेट ही नही दिया गया. इस दौरान बीरेश ने कांकेर कलेक्टर के मोबाइल डिटेल जांच करने की भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें ऊपर से फोन आने लगे थे. अगर उनके काल डिटेल की जांच की जाए तो सब साबित हो जाएगा. कांग्रेस को हराने में अहम भूमिका निभाने के लिए कलेक्टर को आचार संहिता हटते ही प्रमोशन मिलने की भी बात बीरेश ने कही है.

प्रत्याशी करवा सकते हैं ईवीएम की जांच : वहीं इस पूरे मामले में वर्तमान कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ईवीएम जांच करवाई जा सकती है. कांग्रेस प्रत्याशी ने जांच के लिए आवेदन सौंपा है जिस पर नियम के तहत आगे कार्यवाही की जाएगी.

कांकेर की छोटी जीत को भोजराग नाग ने बताया बड़ा कमाल

Last Updated : Jun 12, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.