ETV Bharat / state

कांकेर लोकसभा सीट पर जानिए किस पार्टी का प्रत्याशी है सबसे अमीर और कौन है गरीब - Kanker seat richest candidate - KANKER SEAT RICHEST CANDIDATE

कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी हैं. इन प्रत्याशियों में कौन कितना अमीर है, किसके पास कितनी संपत्ति है, जानने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट...

Kanker Lok Sabha seat richest candidate Loksabha election 2024
कांकेर लोकसभा सीट पर किसी पार्टी के प्रत्याशी हैं सबसे अमीर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 10:58 PM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव से पहले हर सियासी दल के प्रत्याशियों के संपत्ति का ब्यौरा निकाला जा रहा है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट पर किस सियासी दल के प्रत्याशी सबसे अमीर है और किस दल के प्रत्याशी कितने गरीब हैं. दरअसल, कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के साथ प्रत्याशियों ने अपनी शिक्षा, संपत्ती, कर्ज और अपराधों का भी विवरण दिया है. कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशियों में से मात्र दो प्रत्याशी कांग्रेस के बीरेश ठाकुर और हमर राज पार्टी के विनोद नागवंशी ही करोड़पति हैं. 9 प्रत्याशियों में से भाजपा के भोजराज नाग सबसे कम शिक्षित हैं. वहीं, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के थाकेश माहला के पास 60 हजार की संपत्ति है.

बीरेश ठाकुर सबसे अमीर प्रत्याशी: कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की कुल संपत्ति 1.56 करोड़ की है. इसमें नगदी 80 हजार है. 26.24 लाख के वाहन के अलावा 32.72 लाख का सोना और जमीन है. उनकी पत्नी शिक्षिका के नाम पर 69.72 लाख के वाहन, नगदी, सोना तथा 28.15 लाख की जमीनें है. पत्नी के नाम 15 लाख का कर्ज भी है. बीरेश इस सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. दूसरे नंबर पर हमर राज पार्टी के विनोश नागवंशी हैं, जिनके पास पत्नी की संपत्ति समेत कुल 1.44 करोड़ की संपत्ति है. इनके पास नगदी डेढ़ लाख है. पति-पत्नी के पास कुल 93 लाख की जमीन और मकान है. कोई कर्ज नहीं है. शेष कोई भी प्रत्याशी करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है.

जानिए इन प्रत्याशियों के पास कितनी है संपत्ति: वहीं, तीसरे नंबर पर भोजराज नाग हैं. इनकी पत्नी की संपत्ती समेत इनके पास कुल 72.89 लाख की संपत्ती है. भोजराज के पास नगदी 1.60 लाख सहित कुल 25.42 लाख रुपए की संपत्ति में वाहन और सोना भी शमिल है. इनकी पत्नी के पास 17.47 लाख की संपत्ति है. भोजराज के पास कुल 20 लाख और उनकी पत्नी के नाम पर 10 लाख की जमीन है. इन पर 6 लाख का कर्ज भी है. वहीं, चौथे नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुकचंद नेताम के पास कुल 67.29 लाख की संपत्ती है. इसमें पत्नी की संपत्ती भी शामिल है. इन पर 15.11 लाख कर्ज भी है. पांचवें नंबर पर राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के भोजराज मंडावी के पास कुल 13 लाख की संपत्ती है. इनकी पत्नी के पास कुछ नहीं है. इन पर 8 हजार का कर्ज है.

ये हैं सबसे गरीब प्रत्याशी: छठवें नंबर पर सर्व आदि दल के जीवनलाल मतलाम के पास मात्र 1.20 लाख की संपत्ती में 20 हजार नगद और एक एक्टिवा है. इनके पास खुद की जमीन और मकान नहीं है. सातवें नंबर में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के थाकेश महला हैं. इनके पास मात्र 60 हजार की सपंत्ति है. नगदी 2500 के अलावा 52 हजार की बाइक और कुछ रकम पत्नी के पास है. बसपा प्रत्याशी तिलकराम मरकाम के पास नगदी समेत कुल 20.61 लाख की संपत्ती है. इनकी पत्नी के नाम पर कुछ नहीं है. इन पर 2.20 लाख का कर्ज है. वहीं, अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के सोन सिंह के पास वाहन नगदी समेत कुल 13.25 लाख की संपत्ती है. इन पर 5 लाख कर्ज है. इतना ही नहीं बैंक अकाउंट में मात्र 15 रुपए ही हैं.

प्रत्याशियों की संपत्तियों पर एक नजर:

उम्मीदवारपार्टीकुल संपत्तिकर्ज
बीरेश ठाकुरकांग्रेस 1.56 करोड़15 लाख पत्नी के नाम
विनोद नागवंशीहमरराज 1.44 करोड़
भोजराज नागभाजपा 72.89 लाख 6 लाख
सुकचंद नेतामगोंगपा 67.29 लाख15.11लाख
तिलकराम मरकामबसपा 20.61 लाख 2.20 लाख
सोन सिंहएपीआई 13.25 लाख 5 लाख
भोजराज मंडावीराजपा13 लाख8 हजार
जीवनलाल मातलामसआद1.20 लाख
थाकेश महलाभाशचेपा60 हजार
कांकेर के कोयलीबेड़ा में सीएम विष्णुदेव साय की चुनावी रैली, भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए मांगेंगे वोट - CM Vishnudeo Campaign In Koyalibeda
बस्तर में दिखेगा बीजेपी का जलवा, भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर - LOK SABHA ELECTION 2024
'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय - Lok Sabha Election 2024

कांकेर: लोकसभा चुनाव से पहले हर सियासी दल के प्रत्याशियों के संपत्ति का ब्यौरा निकाला जा रहा है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट पर किस सियासी दल के प्रत्याशी सबसे अमीर है और किस दल के प्रत्याशी कितने गरीब हैं. दरअसल, कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के साथ प्रत्याशियों ने अपनी शिक्षा, संपत्ती, कर्ज और अपराधों का भी विवरण दिया है. कांकेर लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशियों में से मात्र दो प्रत्याशी कांग्रेस के बीरेश ठाकुर और हमर राज पार्टी के विनोद नागवंशी ही करोड़पति हैं. 9 प्रत्याशियों में से भाजपा के भोजराज नाग सबसे कम शिक्षित हैं. वहीं, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के थाकेश माहला के पास 60 हजार की संपत्ति है.

बीरेश ठाकुर सबसे अमीर प्रत्याशी: कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की कुल संपत्ति 1.56 करोड़ की है. इसमें नगदी 80 हजार है. 26.24 लाख के वाहन के अलावा 32.72 लाख का सोना और जमीन है. उनकी पत्नी शिक्षिका के नाम पर 69.72 लाख के वाहन, नगदी, सोना तथा 28.15 लाख की जमीनें है. पत्नी के नाम 15 लाख का कर्ज भी है. बीरेश इस सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. दूसरे नंबर पर हमर राज पार्टी के विनोश नागवंशी हैं, जिनके पास पत्नी की संपत्ति समेत कुल 1.44 करोड़ की संपत्ति है. इनके पास नगदी डेढ़ लाख है. पति-पत्नी के पास कुल 93 लाख की जमीन और मकान है. कोई कर्ज नहीं है. शेष कोई भी प्रत्याशी करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है.

जानिए इन प्रत्याशियों के पास कितनी है संपत्ति: वहीं, तीसरे नंबर पर भोजराज नाग हैं. इनकी पत्नी की संपत्ती समेत इनके पास कुल 72.89 लाख की संपत्ती है. भोजराज के पास नगदी 1.60 लाख सहित कुल 25.42 लाख रुपए की संपत्ति में वाहन और सोना भी शमिल है. इनकी पत्नी के पास 17.47 लाख की संपत्ति है. भोजराज के पास कुल 20 लाख और उनकी पत्नी के नाम पर 10 लाख की जमीन है. इन पर 6 लाख का कर्ज भी है. वहीं, चौथे नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुकचंद नेताम के पास कुल 67.29 लाख की संपत्ती है. इसमें पत्नी की संपत्ती भी शामिल है. इन पर 15.11 लाख कर्ज भी है. पांचवें नंबर पर राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के भोजराज मंडावी के पास कुल 13 लाख की संपत्ती है. इनकी पत्नी के पास कुछ नहीं है. इन पर 8 हजार का कर्ज है.

ये हैं सबसे गरीब प्रत्याशी: छठवें नंबर पर सर्व आदि दल के जीवनलाल मतलाम के पास मात्र 1.20 लाख की संपत्ती में 20 हजार नगद और एक एक्टिवा है. इनके पास खुद की जमीन और मकान नहीं है. सातवें नंबर में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के थाकेश महला हैं. इनके पास मात्र 60 हजार की सपंत्ति है. नगदी 2500 के अलावा 52 हजार की बाइक और कुछ रकम पत्नी के पास है. बसपा प्रत्याशी तिलकराम मरकाम के पास नगदी समेत कुल 20.61 लाख की संपत्ती है. इनकी पत्नी के नाम पर कुछ नहीं है. इन पर 2.20 लाख का कर्ज है. वहीं, अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के सोन सिंह के पास वाहन नगदी समेत कुल 13.25 लाख की संपत्ती है. इन पर 5 लाख कर्ज है. इतना ही नहीं बैंक अकाउंट में मात्र 15 रुपए ही हैं.

प्रत्याशियों की संपत्तियों पर एक नजर:

उम्मीदवारपार्टीकुल संपत्तिकर्ज
बीरेश ठाकुरकांग्रेस 1.56 करोड़15 लाख पत्नी के नाम
विनोद नागवंशीहमरराज 1.44 करोड़
भोजराज नागभाजपा 72.89 लाख 6 लाख
सुकचंद नेतामगोंगपा 67.29 लाख15.11लाख
तिलकराम मरकामबसपा 20.61 लाख 2.20 लाख
सोन सिंहएपीआई 13.25 लाख 5 लाख
भोजराज मंडावीराजपा13 लाख8 हजार
जीवनलाल मातलामसआद1.20 लाख
थाकेश महलाभाशचेपा60 हजार
कांकेर के कोयलीबेड़ा में सीएम विष्णुदेव साय की चुनावी रैली, भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए मांगेंगे वोट - CM Vishnudeo Campaign In Koyalibeda
बस्तर में दिखेगा बीजेपी का जलवा, भोजराज के बहाने पार्टी पार्टी दिखाएगी पावर - LOK SABHA ELECTION 2024
'छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार काम कर रही सांय सांय, मोदी की हर गारंटी होगी पूरी' : विष्णुदेव साय - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 7, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.