ETV Bharat / state

कांकेर लोकसभा सीट पर महिला वोटर्स का दबदबा, जिसे मिलेगा आधी आबादी का साथ वो बनेगा सांसद - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने भोजराज नाग को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने बिरेश ठाकुर पर भरोसा जताया है. इस सीट पर हुए चुनाव में महिला वोटर्स का दबदबा देखने को मिला है. कुल मिलाकर नारी शक्ति जिसे चाहे उसे जीत दिला सकती है.

KANKER LOK SABHA SEAT
कांकेर लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:37 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. इनमें कांकेर सीट काफी महत्वपूर्ण मना जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र महानदी तट से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में आदिवासी वोटरों की संख्या काफी अधिक है. यहां की आबादी 26 लाख है, इनमें 42 फीसद आदिवासी है. यहां के मुख्य मुद्दे भी आदिवासियों से संबंधित होते हैं. हालांकि इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा आज भी नक्सलियों का दंश झेल रहा है. लेकिन इस सीट पर चुनावी समीकरण बेहद खास होता है.

कांकेर लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या कितनी बढ़ी : कांकेर संसदीय क्षेत्र में साल दर साल वोटरों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.साल 1999 में कांकेर में कुल 1036799 वोटर्स थे. इनमें कुल 574090 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 56.54 था. वहीं, साल 2004 में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1152128 वोटर्स थे. इनमें 553888 वोटर्स ने वोट डाला. इस साल मतदान प्रतिशत 48.09 रहा. वहीं, साल 2009 में कुल 1296734 मतदाता थे. इनमें 741792 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 57.2 था. वहीं, साल 2014 में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1448375 थी. यहां 985026 मतदाताओं ने वोट डाले. इस साल मतदान प्रतिशत 70.22 थाा. वहीं, साल 2019 में कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 1558952 थी. इनमें 1132480 वोटरों ने मतदान किया. 2019 में मतदान प्रतिशत 74.36 था.

Election data of Kanker Lok Sabha seat
कांकेर लोकसभा सीट के चुनावी आंकड़े

एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर

साल पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदाता लिंग अनुपात
1971228596 254778 1115
1977 2631932836841078
1980278400 3001751078
1984317863338520 1065
19894226464281211013
1991428150433360 1012
19964882874898301003
1998 496677 502455 1012
1999 520473516326992
2004570195 5819331021
2009646647 6500871005
2014 722916 7254591004
2019 771250 7876711021

पिछले आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो साल-दर-साल कांकेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, पहले महिला मतदाता इस सीट पर कम थे. हालांकि मौजूदा समय में यहां महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है.

साल 1967 से लेकर अब तक मतदाताओं की वृद्धि पर एक नजर: कांकेर में अब तक हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तों यहां साल 1971 से मतदाताओं की संख्या के प्रतिशत में इजाफा देखा गया. साल 1980, साल 1991, साल 1998, साल 1999 और साल 2019 में मतदाताओं की वृद्धि की संख्या के प्रतिशत में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया.

Voters increased year after year in Kanker
कांकेर में साल दर साल बढ़ते गए वोटर्स
साल कुल वोटर्स प्रतिशत
1967 473390
19714833742.11
1977546877 13.14
19805785755.8
198465638313.45
1989 85076729.61
1991 861510 1.26
1996978117 13.54
1998 999132 2.15
1999 1036799 3.77
20041152128 11.12
2009129673412.55
2014144837511.69
2019 15589527.63
2024

एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर

सालपुरुषडाले गए मत वोट प्रतिशत महिलाडाले गए मत वोट प्रतिशत
1971228596 128091 56.0325477888867 34.88
1977263193 15834160.16 628368412046642.46
1980 27840015794856.73300175119178 39.7
1984 317863 194152 61.08 33852015697546.37
1989 42264625399160.1 428121196414 45.88
1991 428150 19333945.1643336012504728.86
1996 488287 32769267.11489830252078 51.46
1998496677334758 67.450245527352254.44
1999520473339054 65.1451632624717747.87
2004 570195 315768 55.3858193323742740.8
2009 64664739137760.52 65008734984253.81
2014722916 51571571.34725459500911 69.05
2019 771250577274 74.85787671577547 73.32

महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत पर नजर: कांकेर लोकसभा सीट पर महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां साल 2009 से महिला वोटर्स रेस में आ गई हैं. जिसमें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 फीसदी महिलाओं ने सांसद चुनने में अहम भूमिका निभाई. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत बढ़कर 73.32 फीसदी तक पहुंच गया.

बिलासपुर की वो चुनावी बिसात जब न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस को मिली जीत - Lok Sabha Elections 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी रही जनता की फेवरेट, जानिए अब तक हुए चुनावों में राजनीतिक दलों का हाल - Lok Sabha Election 2024
बस्‍तर लोकसभा चुनाव का दंगल, एक कैंडिडेट का नामांकन रिजेक्‍ट, जानिए अब किन प्रत्याशियों में होगी भिड़ंत - Bastar Lok Sabha Seat

कांकेर: छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं. इनमें कांकेर सीट काफी महत्वपूर्ण मना जाता है, क्योंकि ये क्षेत्र महानदी तट से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में आदिवासी वोटरों की संख्या काफी अधिक है. यहां की आबादी 26 लाख है, इनमें 42 फीसद आदिवासी है. यहां के मुख्य मुद्दे भी आदिवासियों से संबंधित होते हैं. हालांकि इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा आज भी नक्सलियों का दंश झेल रहा है. लेकिन इस सीट पर चुनावी समीकरण बेहद खास होता है.

कांकेर लोकसभा सीट पर वोटरों की संख्या कितनी बढ़ी : कांकेर संसदीय क्षेत्र में साल दर साल वोटरों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.साल 1999 में कांकेर में कुल 1036799 वोटर्स थे. इनमें कुल 574090 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 56.54 था. वहीं, साल 2004 में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1152128 वोटर्स थे. इनमें 553888 वोटर्स ने वोट डाला. इस साल मतदान प्रतिशत 48.09 रहा. वहीं, साल 2009 में कुल 1296734 मतदाता थे. इनमें 741792 वोटरों ने मतदान किया. इस साल मतदान प्रतिशत 57.2 था. वहीं, साल 2014 में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1448375 थी. यहां 985026 मतदाताओं ने वोट डाले. इस साल मतदान प्रतिशत 70.22 थाा. वहीं, साल 2019 में कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 1558952 थी. इनमें 1132480 वोटरों ने मतदान किया. 2019 में मतदान प्रतिशत 74.36 था.

Election data of Kanker Lok Sabha seat
कांकेर लोकसभा सीट के चुनावी आंकड़े

एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर

साल पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदाता लिंग अनुपात
1971228596 254778 1115
1977 2631932836841078
1980278400 3001751078
1984317863338520 1065
19894226464281211013
1991428150433360 1012
19964882874898301003
1998 496677 502455 1012
1999 520473516326992
2004570195 5819331021
2009646647 6500871005
2014 722916 7254591004
2019 771250 7876711021

पिछले आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो साल-दर-साल कांकेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. वहीं, पहले महिला मतदाता इस सीट पर कम थे. हालांकि मौजूदा समय में यहां महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है.

साल 1967 से लेकर अब तक मतदाताओं की वृद्धि पर एक नजर: कांकेर में अब तक हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तों यहां साल 1971 से मतदाताओं की संख्या के प्रतिशत में इजाफा देखा गया. साल 1980, साल 1991, साल 1998, साल 1999 और साल 2019 में मतदाताओं की वृद्धि की संख्या के प्रतिशत में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया.

Voters increased year after year in Kanker
कांकेर में साल दर साल बढ़ते गए वोटर्स
साल कुल वोटर्स प्रतिशत
1967 473390
19714833742.11
1977546877 13.14
19805785755.8
198465638313.45
1989 85076729.61
1991 861510 1.26
1996978117 13.54
1998 999132 2.15
1999 1036799 3.77
20041152128 11.12
2009129673412.55
2014144837511.69
2019 15589527.63
2024

एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर

सालपुरुषडाले गए मत वोट प्रतिशत महिलाडाले गए मत वोट प्रतिशत
1971228596 128091 56.0325477888867 34.88
1977263193 15834160.16 628368412046642.46
1980 27840015794856.73300175119178 39.7
1984 317863 194152 61.08 33852015697546.37
1989 42264625399160.1 428121196414 45.88
1991 428150 19333945.1643336012504728.86
1996 488287 32769267.11489830252078 51.46
1998496677334758 67.450245527352254.44
1999520473339054 65.1451632624717747.87
2004 570195 315768 55.3858193323742740.8
2009 64664739137760.52 65008734984253.81
2014722916 51571571.34725459500911 69.05
2019 771250577274 74.85787671577547 73.32

महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत पर नजर: कांकेर लोकसभा सीट पर महिला पुरुषों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां साल 2009 से महिला वोटर्स रेस में आ गई हैं. जिसमें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 69 फीसदी महिलाओं ने सांसद चुनने में अहम भूमिका निभाई. जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत बढ़कर 73.32 फीसदी तक पहुंच गया.

बिलासपुर की वो चुनावी बिसात जब न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस को मिली जीत - Lok Sabha Elections 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी रही जनता की फेवरेट, जानिए अब तक हुए चुनावों में राजनीतिक दलों का हाल - Lok Sabha Election 2024
बस्‍तर लोकसभा चुनाव का दंगल, एक कैंडिडेट का नामांकन रिजेक्‍ट, जानिए अब किन प्रत्याशियों में होगी भिड़ंत - Bastar Lok Sabha Seat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.